दरअसल, गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को रीवा से और 7 नवंबर को इंदौर से चलेगी। इस पहल के जरिए अतिरिक्त यात्री भार को कम करने की कोशिश की जा रही है, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना ये रहेगा अप-डाउन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.10 बजे इंदौर पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात 3.45 बजे रीवा पहुंचेगी।
ये रहेगे ट्रेन के हॉल्ट
ये ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संतहिरदा रामनगर और उज्जैन होकर इंदौर स्टेशन पर पहुंचेंगी। जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।