scriptIndian Railway: दिल्ली-इंदौर-मुंबई जाने वाले यात्रियों की मौज….. रेलवे ने 20 ट्रेनों में बढ़ाए कोच | Indian Railway: Coaches increased in 20 trains going to Delhi-Indore-Mumbai | Patrika News
इंदौर

Indian Railway: दिल्ली-इंदौर-मुंबई जाने वाले यात्रियों की मौज….. रेलवे ने 20 ट्रेनों में बढ़ाए कोच

Indian Railway: रतलाम रेल मंडल से जुड़ी लंबी दूरी की 48 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।

इंदौरJul 23, 2024 / 01:28 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इंदौर से जुड़ी 20 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं।
रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया, रतलाम रेल मंडल से जुड़ी लंबी दूरी की 48 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। आप भी जानिए कौन सी हैं वे ट्रेन …..
ये भी पढ़ें: Indian Railway: इस आदमी की रील ने रेलवे में मचाया हड़कंप…तुरंत ट्रैक से बढ़ानी पड़ी ट्रेन

इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़े

20957- इंदौर-नई दिल्ली एक्स. में एक कोच 15 नवंबर से
20958- नई दिल्ली-इंदौर एक्स. में एक कोच 16 नवंबर से

20932- इंदौर-कोचुवेली एक्स. में एक कोच 19 नवंबर से

20931- कोचुवेली-इंदौर एक्स. में एक कोच 22 नवंबर से

19337- इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में एक कोच 17 नवंबर से
19338- दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस में एक कोच 18 नवंबर से

12919- डॉ.आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस में दो कोच 15 नवंबर से

12920- श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स. में दो कोच 17 नवंबर से
19305- डॉ.आंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस में एक कोच 21 नवंबर से

19306 कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में एक कोच 24 नवंबर से

12923- डॉ.आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस में एक कोच 19 नवंबर से
12924- नागपुर.डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में एक कोच 20 नवंबर से

12962- इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्स. में दो कोच 15 नवंबर से

12961- मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्स. में दो कोच 18 नवंबर से

19301 डॉ. आंबेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक कोच 17 नवंबर से
19302 यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में एक कोच 19 नवंबर से

Hindi News/ Indore / Indian Railway: दिल्ली-इंदौर-मुंबई जाने वाले यात्रियों की मौज….. रेलवे ने 20 ट्रेनों में बढ़ाए कोच

ट्रेंडिंग वीडियो