scriptइंदौर में बन गया इंडिया गेट | india gate in indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर में बन गया इंडिया गेट

शहीद पार्क का महती काम पूरा, तैयार हो गया इंडिया गेट

इंदौरJul 05, 2018 / 11:12 am

Pawan Rathore

india gate

file photo

इंदौर।
रिंगरोड पर बनने वाले शहीद पार्क का असल ढांचा तकरीबन पूरा हो गया। यह है इंडिया गेट की प्रतिकृति जो मेनगेट के लिए बनाई गई है। अंदर बनाए जाने वाले शहीदों की स्मृति का संग्राहलय और एम्फीथियेटर का काम भी तेजी से जारी है।
शहीद पार्क के विकास के पहले चरण बाउंड्रीवॉल के बाद मुख्य काम था, इंडिया गेट का ढांचा खड़ा करना। इसके लिए पिछले दो साल से काम चल रहा है। अब जाकर यह पूरा हो पाया है। इंडिया गेट के ढांचे पर टाइल्सें लग गई हैं और इसका असल स्वरूप नजर आने लगा है। अब इस पर कुछ नक्काशीदार पत्थर लगाना और गेट पर लिखी इबारत का पत्थर लगाना बचा है। मेनगेट को ही इंडिया गेट की प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है।
यहां बीचोबीच अमर ज्योति और बंदूक व टोपी की प्रतिकृति भी लगाई जाएगी, जो रोड से ही नजर आएगी। दोनों चीजें भी राजस्थान से बनकर आ गई हैं। इंडिया गेट का काम पूरा होने के बाद इन्हें लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रदर्शनी हॉल, प्रवेश द्वार, एंट्रेंस प्लाजा, टिकिट काउंटर का काम भी चल रहा है। शहीदों के स्मारक का काम आखिर चरण में है और ओपन थियेटर भी तैयार हो चुका है। इसकी साज-सज्जा किया जाना बाकी है। प्राधिकरण की मंशा है कि पार्क का उद्घाटन 15 अगस्त यानी आजादी दिवस पर किया जाए।
लगेगी सौ शहीदों की फोटो जीवनी
शहीद पार्क को आजादी दिवस पर खोलने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए यहां बन रहे शहीदों का स्मारक तैयार हो चुका है और अब इसमें शहीदों की फोटो जीवनी लगाई जाएगी। आईडीए ने इसके लिए करीब सौ शहीदों की लिस्ट तैयार की है। इसके लिए आईडीए ने मध्यप्रदेश के सभी शहीदों की लिस्ट निकलवाई है। सैनिक कल्याण बोर्ड में दर्ज शहीदों के नाम और फोटो के साथ उनकी जीवनी भी निकलवाई गई है। फोटो गैलरी लगवाने के लिए आईडीए ने प्रक्रिया शुरू कर दी। इस महीने के तीसरे सप्ताह में टेंडर खुल जाएंगे और 15 अगस्त से पहले काम पूरा करने का टारगेट है।
एक फोटो पर 11 हजार
इन शहीदों की फोटो और जीवनी के फ्रेम बनवाने पर आईडीए 11 लाख रुपए खर्च करेगा। फ्रेम ग्लास बोर्ड पर बनेंगी और स्टील स्ट्रक्चर में लगवाई जाएंगी और डेढ़ बाय सवा दो फीट की होंगी। ये वाटर प्रूफ होंगी और यूवी प्रोटेक्ट होंगी यानी पानी और धूप में खराब नहीं होंगी। एक फोटो फ्रेम और उसके स्ट्रक्चर पर 11 हजार रुपए का खर्च आएगा।

Hindi News / Indore / इंदौर में बन गया इंडिया गेट

ट्रेंडिंग वीडियो