शहीद पार्क को आजादी दिवस पर खोलने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए यहां बन रहे शहीदों का स्मारक तैयार हो चुका है और अब इसमें शहीदों की फोटो जीवनी लगाई जाएगी। आईडीए ने इसके लिए करीब सौ शहीदों की लिस्ट तैयार की है। इसके लिए आईडीए ने मध्यप्रदेश के सभी शहीदों की लिस्ट निकलवाई है। सैनिक कल्याण बोर्ड में दर्ज शहीदों के नाम और फोटो के साथ उनकी जीवनी भी निकलवाई गई है। फोटो गैलरी लगवाने के लिए आईडीए ने प्रक्रिया शुरू कर दी। इस महीने के तीसरे सप्ताह में टेंडर खुल जाएंगे और 15 अगस्त से पहले काम पूरा करने का टारगेट है।
एक फोटो पर 11 हजार
इन शहीदों की फोटो और जीवनी के फ्रेम बनवाने पर आईडीए 11 लाख रुपए खर्च करेगा। फ्रेम ग्लास बोर्ड पर बनेंगी और स्टील स्ट्रक्चर में लगवाई जाएंगी और डेढ़ बाय सवा दो फीट की होंगी। ये वाटर प्रूफ होंगी और यूवी प्रोटेक्ट होंगी यानी पानी और धूप में खराब नहीं होंगी। एक फोटो फ्रेम और उसके स्ट्रक्चर पर 11 हजार रुपए का खर्च आएगा।