scriptसिगरेट पिलाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, अज्ञात शख्स ने चाकू से किया हमला | in indor Refusal to give cigarette, unknown person attacked with knife | Patrika News
इंदौर

सिगरेट पिलाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, अज्ञात शख्स ने चाकू से किया हमला

Indore Crime News :युवक को दूसरे शख्स को सिगरेट पिलाने से मना करना भारी पड़ गया। दूसरे शख्स ने गुस्से में बीच सड़क पर युवक के चेहरे पर चाकुओं से हमला कर दिया।

इंदौरDec 12, 2024 / 01:42 pm

Avantika Pandey

indore crime news
Indore Crime News : इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को दूसरे शख्स को सिगरेट पिलाने से मना करना भारी पड़ गया। दूसरे शख्स ने गुस्से में युवक के चेहरे पर चाकुओं से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले(Indore Crime News) की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
ये भी पढें – कार्रवाई रोकने गए कांग्रेस नेता को पुलिस ने सड़क पर दूर तक घसीटा

जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला इंदौर(Indore Crime News) के ढक्कन वाला कुआं का बताया जा रहा है। बुधवार की रात फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट संभव ठाकुर(18) यहां चाय पीने आया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने संभव को सिगरेट पिलाने कहा लेकिन उसने मना कर दिया। सिगरेट न पिलाने की बात पर वो व्यक्ति आग बबूला हो गया और चाकू से संभव के चेहरे पर हमला कर फरार हो गया।
ये भी पढें – खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी से निकले सोने के सिक्के, सवा किलो चांदी, डॉलर और दिरहम
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हालत में संभव को अस्पताल ले गए।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

पुलिस ने पीड़ित के परिजन को फोन लगाकर मामले(Indore Crime News) की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित का भाई शरद ठाकुर अस्पताल पंहुचा। शरद ठाकुर ने चाकू मारने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Indore / सिगरेट पिलाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, अज्ञात शख्स ने चाकू से किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो