scriptआईडीए बनाएगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अपार्टमेंट, बुजुर्गो के हिसाब से होगी सुविधाएं | IDA construct a special appartment for senior cityzens | Patrika News
इंदौर

आईडीए बनाएगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अपार्टमेंट, बुजुर्गो के हिसाब से होगी सुविधाएं

1 व 2 बीएचके के 37 फ्लेट बनाएंगे, सभी जरूरी सुविधाओं के साथ
एयर पोर्ट विस्तार का रास्ता भी होगा साफ, जमीन विवाद पर सरकार को लिखी वस्तु स्थिति

इंदौरJun 05, 2019 / 02:01 pm

संदीप परे

indore

आईडीए बनाएगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अपार्टमेंट, बुजुर्गो के हिसाब से होगी सुविधाएं

इंदौर.
आईडीए मेट्रो शहरों की तर्ज पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वसुविधा युक्त अपार्टमेंट बनाएगा। इसमें उनके लिए सुरक्षा से ले कर मेडिकल और एम्युजमेंट की सुविधा रहेगी। संचालन किसी अनुभवी एजेंसी से करवाया जाएगा।वन बीएचके व टू बीएचके के इन फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 35 से 50 लाख के बीच होगी। प्रोजेक्ट बनाने से पहले आईडीए इसकी बुकिंग करेंगा। जिसे जल्द शुरू किया जा रहा है। यह बिल्डिंग योजना 134 में बनाई जाएगी। योजना-172 की सडक़ का टेंडर भी मंजूर कर दिया गया, जिससे काम शुरू हो सकेगा।
यह निर्णय आईडीए बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लिए गए। संभागायुक्त और बोर्ड अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहर विकास के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कुछ पर निर्णय ले लिए गए, वहीं कुछ दोबारा चर्चा के लिए रखे जाएंगे। बैठक के बाद त्रिपाठी ने बताया, शहर के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कुछ अलग तरह की सुविधाएं भी विकसित होना चाहिए। वर्तमान में छोटे परिवार होने से बच्चों की नौकरी लगने पर माता-पिता अकेले रह जाते है। इनको रहने में अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना होता हैं। इसी सोच के साथ आईडीए ने एक अपार्टमेंट बनाने का निर्णय लिया है। योजना-134 में बनने वाले इस अपार्टमेंट में सभी मूलभूत सुविधाएं होगी। एक बुजुर्ग दंपत्ति यहां आराम से रह सकेंगे। उन्हें सभी तरह की सुविधाएं यहीं पर मिलेंगी। बैठक मे कलेक्टर लोकश जाटव, निगमायुक्त आशीष सिंह, सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित अधिकारी मौजूद थे।
यह सुविधाएं बनाएंगे
इस आवासीय कॉम्प्लेक्स में कॉमन डायनिंग व मेस, आपातकालीन सहायता, मेडीकल केयर सेंटर, नर्सिंग प्रबंधन, फिजियो थैरेपी सेंटर, ट्रांसपोर्ट व एंबुलेंस सेंटर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रवचन हाल और गतिविधि केंद्र, जहां सामान्य खेल गतिविधियां हो सकें। दोहरी लिफ्ट, हर फ्लैट में सपोर्ट सिस्टम युक्त टायलेट होंगे। इससे बुजुर्ग दंपत्ति को रहने के लिए सभी तरह की सेवाएं मिल सकेगी। इनका संचालन अनुभवी एजेंसी से करवाया जाएगा। 37 फ्लैट बनेंगे। इनकी बुकिंग की जाएगी, इसके बाद ही इसका निर्माण करेंगे।
जल्द शुरू होगा काम, विवाद भेजा भोपाल
बैठक में योजना-172 की सडक़ का टेंडर मंजूर कर दिया गया। अब वहां औपचारिक तौर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। २ किमी का यह हिस्सा सुपर कॉरिडोर को नैनोद चौराहे पर धार रोड़ को जोडऩे वाली सडक़ से जोड़ेगे। इसके बनने से पश्चिमी रिंग रोड की समस्या हल होगी। अब सुपर कॉरिडोर से वाहन सीधे धार रोड पर जा सकेंगे। रोड के लिए जमीन को ले कर आरएपीटीसी बाधा बन रही हैं। इसके लिए गृह व राजस्व विभाग को मय रिकॉर्ड व तथ्यों के साथ प्रस्तुतिकरण भेज दिया गया हैं। दोनों विभाग चर्चा कर जल्द निर्णय ले लेंगे। वर्तमान में रोड वाले हिस्से में किसी तरह की मुश्किल नहीं आएगी। इस रोड के बनने से एयरपोर्ट का विस्तार कार्य भी हो सकेगा। नायता मुंडला बस स्टैंड की डिजाइन निगम का कन्सल्टैंट ही बना कर देगा। इसके कंपनी ला ट्रिब्युनल की बेंच के लिए आनंद वन में ऑफिस की मंजूरी दे दी गई। आनंद वन में पीएनजी का कनेक्शन भी लेने का फैसला लिया गया है।

Hindi News / Indore / आईडीए बनाएगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अपार्टमेंट, बुजुर्गो के हिसाब से होगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो