इस आवासीय कॉम्प्लेक्स में कॉमन डायनिंग व मेस, आपातकालीन सहायता, मेडीकल केयर सेंटर, नर्सिंग प्रबंधन, फिजियो थैरेपी सेंटर, ट्रांसपोर्ट व एंबुलेंस सेंटर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रवचन हाल और गतिविधि केंद्र, जहां सामान्य खेल गतिविधियां हो सकें। दोहरी लिफ्ट, हर फ्लैट में सपोर्ट सिस्टम युक्त टायलेट होंगे। इससे बुजुर्ग दंपत्ति को रहने के लिए सभी तरह की सेवाएं मिल सकेगी। इनका संचालन अनुभवी एजेंसी से करवाया जाएगा। 37 फ्लैट बनेंगे। इनकी बुकिंग की जाएगी, इसके बाद ही इसका निर्माण करेंगे।
बैठक में योजना-172 की सडक़ का टेंडर मंजूर कर दिया गया। अब वहां औपचारिक तौर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। २ किमी का यह हिस्सा सुपर कॉरिडोर को नैनोद चौराहे पर धार रोड़ को जोडऩे वाली सडक़ से जोड़ेगे। इसके बनने से पश्चिमी रिंग रोड की समस्या हल होगी। अब सुपर कॉरिडोर से वाहन सीधे धार रोड पर जा सकेंगे। रोड के लिए जमीन को ले कर आरएपीटीसी बाधा बन रही हैं। इसके लिए गृह व राजस्व विभाग को मय रिकॉर्ड व तथ्यों के साथ प्रस्तुतिकरण भेज दिया गया हैं। दोनों विभाग चर्चा कर जल्द निर्णय ले लेंगे। वर्तमान में रोड वाले हिस्से में किसी तरह की मुश्किल नहीं आएगी। इस रोड के बनने से एयरपोर्ट का विस्तार कार्य भी हो सकेगा। नायता मुंडला बस स्टैंड की डिजाइन निगम का कन्सल्टैंट ही बना कर देगा। इसके कंपनी ला ट्रिब्युनल की बेंच के लिए आनंद वन में ऑफिस की मंजूरी दे दी गई। आनंद वन में पीएनजी का कनेक्शन भी लेने का फैसला लिया गया है।