शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित न होने पर नेता सीधे भोपाल से पद लेकर आ रहे हैं। ऐसे में अब कार्यकारिणी बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है, क्योंकि कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को विधानसभावार 700 से ज्यादा नाम मिले हैं। ये नाम विधायक, विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी, पूर्व पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिए हैं। कार्यकारिणी को लेकर जो नाम बाकलीवाल के पास आए हैं, उनको छांटने में पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि इस बार जंबो की बजाय 200 से कम पदाधिकारी बनाकर छोटी कार्यकारिणी रखना है। हर एक नाम पर मंथन चल रहा है। साथ ही किसी खास का नाम न कट जाए, इसका ध्यान अलग रखा जा रहा है।
बावजूद इसके नाम तय नहीं हो पा रहे, इसलिए अब कार्यकारिणी के लिए नाम देने वाले विधायक, चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों, पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेताओं को नामों की सूची वापस करके खास समर्थकों के नाम मांगने के साथ चर्चा की जा रही है। कार्यकारिणी के लिए विधानसभावार जिन नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम आए हैं, उनकी पार्टी के प्रति ईमानदारी और सक्रियता को भी परखा जा रहा है। क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले और संगठन को समझने वाले को ही पद दिया जाएगा ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिल सके, इसलिए कार्यकारिणी घोषित करने से पहले काफी मंथन किया जा रहा है। इधर, अध्यक्ष बाकलीवाल का कहना है कि नाम दो-चार दिन में फायनल होने और भोपाल से हरी झंडी मिलते ही 15 मई से पहले कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि तीन वर्ष पहले जब बाकलीवाल इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी से पूर्णकालिक अध्यक्ष बने थे, तब शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी में करीब 1300 पदाधिकारी थे। इन सबको हटा दिया गया। इसके बाद से शहर कांग्रेस में सिर्फ अध्यक्ष बाकलीवाल बचे हैं, लेकिन अब उनके साथ 1 कोषाध्यक्ष और 9 प्रवक्ता हैं। शहर कांग्रेस में अन्य पद जैसे महामंत्री, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव आदि पद खाली पड़े हैं।