Must see: पीपीई किट पहनकर लगाए सात फेरे
इंदौर के चिरायु अस्पताल में डॉक्टर्स और परिजनों के बीच की झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। अस्पचाल शहर के राज मोहल्ला इलाके में किराये की बिल्डिंग में चल रहा है। घटना रविवार शाम की है जब एक मरीज के परिजन और अस्पताल स्टाफ में बहस शुरु हो गई, बहस बढ़ती गई और मारपीट शुरु हो गई। कोरोना संकट में इस तरह की तस्वीर से देखकर अब लोग कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े
कोरोना मरीज रविप्रकाश वर्मा की बेटियों कृतिका और अनुष्का ने आरोप लगाया है कि एक दिन पहले अपने पिता को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के लिए अस्पताल में 20 हजार रुपये जमा भी कर दिए। उनका इलाज जनरल वार्ड में किया जा रहा है फिर एक दिन में 19 हजार का बिल कैसे हो गया। इसी हिसाब किताब को लेकर बहस शुरु हुई थी जो मारपीट में बदल गई। अस्पताल पर आरोप है कि वह जनरल वार्ड के पलंग का डीलक्स रूम के हिसाब से चार्ज कर रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्षों में अस्पताल के अंदर और बाहर लात घूंसे चले हैं। घटना के बाद पुलिस पहुंची और मरीज के परिजनों की शिकायत और अस्पताल की ओर से परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चिरायु अस्पताल का संचालक राधेश्याम जाट बताया जा रहा है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो को लेकर जांच कर रही है।