Heavy Rain: चक्रवात का लो प्रेशर, 23 जिलों में बारिश की चेतावनी
Heavy Rain: मौसम विभाग ने सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और सीहोर, बैतूल, हरदा, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला सहित अनेक स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain: जुलाई के बाद अगस्त की शुरुआत भी झमाझम बारिश से हो सकती है। प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले कुछ सिस्टम फिर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने लगा है। आने वाले तीन चार दिनों तक मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश के आसार है। खासकर पूर्वी मप्र में तेज बारिश हो सकती है।
दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिन दिन भर बादल छाए रहे वहीं दोपहर बाद शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। इस दौरान शाम 5.30 बजे तक 22 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार नर्मदापुरम, पचमढ़ी, सतना, रायसेन सहित अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मध्यरात्रि में भी मौसम विभाग ने अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी
मौसम विज्ञानी ने बताया, मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, दिल्ली होते हुए गुजर रही है। पश्चिम बंगाल की ओर तथा अरब सागर में ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय होने से दोनों तरफ से नमी आ रही है। इसके चलते प्रदेश में तीन-चार दिन बारिश होगी।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सिंगरौली, सीधी, इंदौर, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और सीहोर, बैतूल, हरदा, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला सहित अनेक स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जून और जुलाई में लगातार बारिश के चलते प्रदेश में बारिश का कोटा आधे से ज्यादा पूरा हो गया है। प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। उसके बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 480.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे मानसून सीजन में बारिश का कोटा 949.5 मिमी है। प्रदेश में वर्तमान में बारिश की स्थिति 7 फीसदी अधिक है।
Hindi News / Indore / Heavy Rain: चक्रवात का लो प्रेशर, 23 जिलों में बारिश की चेतावनी