लेखक परिचय
नवीन कृष्ण राय भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम- इंदौर) में सीनियर मैनेजर (गवर्नमेंट अफेयर व बिजनेस डेवलपमेंट) के पद पर हैं। वे मूल रूप से गाजीपुर जनपद के ग्राम वीरपुर (यूपी) के निवासी हैं।
यहां पढ़ें पत्रिका के साथ नवीन कृष्ण राय की खास बातचीत के अंश
पत्रिका-आपने लाइफ मैनेजमेंट पर ही किताब लिखने का फैसला क्यों किया? लेखक- काम के दौरान अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिले अनुभव ने किताब लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं छोटे से गांव से निकलकर आइआइएम पहुंचा तो लगा कि यहां पहुंचना आसान नहीं है। यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों के दूरस्थ गांवों में बसे युवाओं के पास प्रतिभा बहुत है, लेकिन संसाधन-सुविधा नहीं होने से वे पीछे रह जाते हैं। ऐसे में तय किया कि लाइफ मैनेजमेंट का फंडा किताब से इन दूरस्थ स्थानों के युवाओं तक पहुंचाना है, ताकि जीवन यापन और सफलता हासिल करने के निर्णय लेने में उन्हें मदद मिल सके।लेखक- किताब लिखने का उद्देश्य मैनेजमेंट विषय के ज्ञान को लोकतांत्रिक करना था। इसे उन लोगों तक पहुंचाना था, जो अवसर के अभाव में लक्ष्य पाने से वंचित रह गए हैं। किताब संदेश देती है कि लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि फैसले साहस पर आधारित हों, भय पर नहीं। हमेशा उपयोगिता साबित करनी होगी, असुरक्षा त्याग कर बढ़ने के अवसर तलाशने होंगे।