घटना इंदौर शहर के बाणगंगा थाना इलाके की है जहां देवउठनी ग्यारस पर मंगलवार को दिन में राहुल नाम के युवक की शादी थी। राहुल अपने परिवार व साथियों के साथ दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने जा रहा था। डीजे पर दोस्त व परिवार वाले खुशी से झूम रहे थे लेकिन जैसे ही बारात दोपहर में करीब 3 बजे बारात पंडित जी की अटाले वाली गली नंबर 12 में पहुंची वहां नर्मदा लाइन के लिए गड्ढा खुदा होने से डीजे संचालक ने गाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया। फिर क्या था दूल्हे के भाई और डीजे संचालक अभिषेक में मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी होते देख दूल्हा बना राहुल तलवार लेकर घोड़ी से उतरा और अभिषेक के सिर पर तलवार मार दी। इस दौरान दूल्हे के साथियों ने डीजे संचालक के साथियों को भी जमकर पीटा।
डीजे संचालक अभिषेक घटना के बाद तुरंत अपने साथियों के साथ घायल हालत में थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जैसे ही पुलिस टीम दूल्हे की गिरफ्तारी के लिए शादी समारोह में पहुंची तो दूल्हा स्टेज पर मौजूद था। पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो बारातियों और घरातियों दोनों ने ही हंगामा कर दिया। हालांकि बाद में दूल्हे के परिवारवालों ने पुलिस को ये भरोसा दिलाया कि शादी के बाद वो खुद बेटे को थाने में पेश करेंगे तब कहीं मामला शांत हुआ।