स्मार्ट सिटी कंपनी सीईओ दिव्यांक सिंह के अनुसार इस पूरे देवी अहिल्या लोक प्रोजेक्ट पर करीब 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। राजबाड़ा उद्यान को पब्लिक प्लाजा के रूप में विकसित किया जाएगा।
यहां एक गार्डन बनाएंगे, जिसमें सिटिंग स्पेस और लाइट-साउंड आधारित रंगीन फव्वारा लगाया जाएगा। राजबाड़ा व उद्यान के बीच पैदल घूमने को जगह रहेगी। वाहनों की आवाजाही उद्यान के सामने से हो सकेगी।
अहिल्या लोक बनने के बाद राजबाड़ा के आसपास की ट्रैफिक की व्यवस्था बदल जाएगी जिससे यातायात का दबाव भी कम होगा। वर्तमान में राजबाड़ा पर तीन ओर से ट्रैफिक आता है, पहला यशवंत रोड, दूसरा कृष्णपुरा छत्रियों की ओर से और तीसरा एमजी रोड से।