scriptसोना-चादी की कीमतों में अचानक आया भारी उछाल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट | gold and silver market price hike also know grain market latest price in your city | Patrika News
इंदौर

सोना-चादी की कीमतों में अचानक आया भारी उछाल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

gold and silver market price : सोना-चांदी की कीमतों में अचानक एक सप्ताह के भीतर ही भारी उछाल आया है। इंदौर के सराफा बाजार से प्राप्त कीमत से समझें सोने-चांदी की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

इंदौरJul 07, 2024 / 09:38 am

Faiz

gold and silver market price
gold and silver market price : मध्य प्रदेश में सोना-चांदी की कीमतों में अचानक एक सप्ताह के भीतर ही भारी उछाल आने से इनकी कीमतें बढ़ गई हैं। एक सप्ताह के दौरान चांदी की कीमतें ( प्रति किलो ) 2350 रुपए और सोने की कीमत ( प्रति तोला ) 400 रुपए महंगा हुआ है।
आपको बता दें कि इंदौर मार्केट में सोना 72500 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) और चांदी 89950 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। वहीं 29 जून 2024 को सोने की प्रति तोला कीमत 72, 100 रूपए थी, जबकि चांदी प्रति किलों की कीमत 87,600 रुपए में बिकी थी। बता दें कि, सोने चांदी के दामों में किए गए सप्ताह भर के आंकलन इंदौर सराफा बाजार के रेट से लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने की सरकार के इस काम की तारीफ, मची खलबली

अनाज मंडी भाव

काबुली चना: काबुली चना कंटनेर में करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल तक महंगा हो गया है।
चना कांटा: चना कांटा 100 रुपए महंगा होकर 7000 और विशाल 6600-6725 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

दलहन: चना कांटा 7000, विशाल 6600-6725, डंकी चना 6000-6400, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11800-12000, मसूर 6150, कर्नाटक 12000-12200
मूंग नया गर्मी 7900-8100, निमाड़ी तुवर 10000-11500, एवरेज 7100-7600, उड़द बेस्ट बोल्ड 9300-9500, हलका उड़द 3000-5000

मूंग बोल्ड गर्मी 8200-8400, गर्मी का मीडियम 7000-8500, उड़द नया 8900-9300रुपए क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम: चना दाल 7900-8000, बेस्ट 8300-8400, मीडियम 8100-8200, मसूर दाल 7200-7300, मूंग दाल 9700-9800, बेस्ट 7400-7500
मूंग मोगर 10400-10500, बेस्ट 10400-10500, तुवर दाल 14300-14400, बेस्ट 10600-10700, बेस्ट 15900-16100, मीडियम 15300-15400

व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17000, ए. बेस्ट 17000, बेस्ट 11400-11500, बेस्ट 11700-11900, उड़द दाल 11200-11300, उड़द मोगर 11500-11600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
चावल के दाम: बासमती (921) 11500-12500, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, तिबार 10000-11000, मोगरा 4500-7000, मिनी दुबार 7500-8500

बासमती सेला 7000-9500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, परमल 3200-3400, पोहा 4700-5100, हंसा सफेद 2800-3000, हंसा सेला 3400-3600 रुपए क्विंटल के भाव बताए गए।
प्लांट सोयाबीन भाव: अवी एग्रो उज्जैन 4550, बेतूल ऑयल सतना 4550, बंसल मंडीदीप 4500, बेतूल ऑयल 4550, धीरेंद्र सोया नीमच 4625

धानुका सोया नीमच 4620, हरिओम रिफाइनरी 4600, दिव्य ज्योति 4515, केएन एग्री इटारसी 4525, लाभांशी एग्रोटेक देवास 4575, केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4585
खंडवा ऑयल 4580, आइडिया लक्ष्मी देवास 4475, एमएस साल्वेक्स 4600, मित्तल सोया देवास 4551, नीमच प्रोटीन 4625, प्रकाश 4625, पतंजलि फूड 4540

रामा फास्फेट धरमपुर 4500, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4580, आरएच साल्वेक्स सिवनी 4625, सांवरिया इटारसी 4605, राम जानकी एग्रीट्रेक देवास 4580
सूर्या फूड् मंदसौर 4585, स्नेहिल सोया देवास 4560, वर्धमान साल्वेंट (अंबिका) जावरा 4590, अंबिका कालापीपल 4525, विप्पी सोया देवास 4520 रुपए क्विंटल के भाव रहे।

कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 2050, उज्जैन 2050, देवास 2050, बुरहानपुर 2025, खंडवा 2025, अकोला 2975 रुपए।

Hindi News / Indore / सोना-चादी की कीमतों में अचानक आया भारी उछाल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

ट्रेंडिंग वीडियो