scriptसोना-चांदी इंदौर के भाव – 11-2-2022 | Gold and Silver Indore Price - 11-2-2022 | Patrika News
इंदौर

सोना-चांदी इंदौर के भाव – 11-2-2022

बिकवाली के जोर से चांदी लुढक़ी

इंदौरFeb 11, 2022 / 05:09 pm

विशाल मात

सोना-चांदी इंदौर के भाव - 11-2-2022

सोना-चांदी इंदौर के भाव – 11-2-2022

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के साथ वायदा में बिकवाली बढऩे से चांदी के भाव लुढक़ गए। सोने में स्थिरता रही। कामेक्स पर सोना 1827.60 डॉलर प्रति औंस व चांदी 23.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 50250 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (एसए) 63600 रुपए प्रति किलो। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 50200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 63500 रुपए किलो रही।
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आज के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा में 49,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है। सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। दूसरी ओर एमसीएक्स पर चांदी मार्च वायदा में 63,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 64,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। चांदी के इस सौदे के लिए 62,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के मुताबिक इंट्राडे में रूष्टङ्ग पर सोना अप्रैल वायदा में 49,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है। सोने के इस सौदे के लिए 48,580 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 62,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 64,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
केडिया एडवाइजरी के मुताबिक इंट्राडे में रूष्टङ्ग पर सोना अप्रैल वायदा में 48,750-48,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,950 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है। सोने के इस सौदे के लिए 49,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 63,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 62,800-63,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 63,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं।

Hindi News / Indore / सोना-चांदी इंदौर के भाव – 11-2-2022

ट्रेंडिंग वीडियो