महिला के जबड़े में हुआ ब्लैक फंगस
जानकारी के मुताबिक खरगोन की रहने वाली महिला 15 जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गई थी। 37 वर्षीय इस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 5 दिन के इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने घर खरगोन चली गई थी और 26 जनवरी को महिला को आंखों में जलन व नाक में तकलीफ होने लगी। सिरदर्द होने के साथ ही आंखों में नीलापन भी आ गया। जिसके बाद तुरंत परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां तमाम तरह की जांचे हुईं और एंडोस्कोपी की गई जिनमें महिला के जबड़ों में ब्लैक फंगस पाया गया।
दुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा
डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला फंगस
जबड़े में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत महिला की सर्जरी करने की तैयारी शुरु की और बुधवार को महिला के जबड़े का ऑपरेशन कर उसके जबड़े से फंगस को हटाया। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्जरी कर फंगस को हटा दिया गया है और महिला की सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस का ये पहला मामला है। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इंदौर में ब्लैक फंगस के 800 से भी ज्यादा केस सामने आए थे।
देखें वीडियो- हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम युवतियों ने चलाई बाइक