scriptकोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला केस, महिला के जबड़े की हुई सर्जरी | First case of black fungus in 3rd wave of corona | Patrika News
इंदौर

कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला केस, महिला के जबड़े की हुई सर्जरी

महिला के जबड़े में मिला ब्लैक फंगस…सर्जरी कर डॉक्टरों ने दूर की फंगस…हालत में सुधार..

इंदौरFeb 10, 2022 / 06:32 pm

Shailendra Sharma

black_funus.jpg

इंदौर. कोरोना की तीसरी लहर में इंदौर में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। खरगोन की रहने वाली एक महिला में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस का केस सामने आया है। महिला के जबड़े में ब्लैक फंगस हुआ था जिसे सर्जरी कर डॉक्टरों ने निकाल दिया है और अब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर में ब्लैक फंगस के 800 से भी ज्यादा सामने आए थे और अब तीसरी लहर में पहला केस सामने आया है।

 

महिला के जबड़े में हुआ ब्लैक फंगस
जानकारी के मुताबिक खरगोन की रहने वाली महिला 15 जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गई थी। 37 वर्षीय इस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 5 दिन के इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने घर खरगोन चली गई थी और 26 जनवरी को महिला को आंखों में जलन व नाक में तकलीफ होने लगी। सिरदर्द होने के साथ ही आंखों में नीलापन भी आ गया। जिसके बाद तुरंत परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां तमाम तरह की जांचे हुईं और एंडोस्कोपी की गई जिनमें महिला के जबड़ों में ब्लैक फंगस पाया गया।

 

यह भी पढ़ें

दुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा



 

डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला फंगस
जबड़े में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत महिला की सर्जरी करने की तैयारी शुरु की और बुधवार को महिला के जबड़े का ऑपरेशन कर उसके जबड़े से फंगस को हटाया। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्जरी कर फंगस को हटा दिया गया है और महिला की सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस का ये पहला मामला है। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इंदौर में ब्लैक फंगस के 800 से भी ज्यादा केस सामने आए थे।


देखें वीडियो- हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम युवतियों ने चलाई बाइक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87s38e

Hindi News / Indore / कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला केस, महिला के जबड़े की हुई सर्जरी

ट्रेंडिंग वीडियो