scriptएमपी के इस बड़े शहर में चलेंगी 10 नई इलेक्ट्रिक बसें, दिखाई गई हरी झंडी | Electric Buses: Indore city got the gift of 10 new electric buses | Patrika News
इंदौर

एमपी के इस बड़े शहर में चलेंगी 10 नई इलेक्ट्रिक बसें, दिखाई गई हरी झंडी

Electric Buses: अगले महीने से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 10 किमी में होंगे 19 स्टॉप

इंदौरDec 05, 2024 / 03:44 pm

Astha Awasthi

electric buses

electric buses

Electric Buses: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को 10 नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई। इन बसों का राजबाड़ा से भंवरकुआं होते हुए तेजाजी नगर तक संचालन किया जाएगा। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बसों को हरी झंडी दिखाई। तकनीकी पूर्णता के बाद अगले महीने यह बसें सड़कों पर दौड़ेंगी।
इस दौरान एमआइसी सदस्य बबलू शर्मा, एआइसीटीएसएल सीईओ दिव्यांक सिंह मौजूद थे। महापौर के मुताबिक अब शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी। वर्तमान में इंदौर में सिटी रूट और बीआरटीएस मिलाकर 70 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शहर की आवश्यकता 900 बसों की है। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।

फुल चार्ज में 300-350 किमी. चलेगी बस

बसें दक्षिण भारत के त्रिची से आई हैं जो सर्वसुविधायुक्त हैं। इनमें वॉल्वो बस की तरह एयर सस्पेंशन हैं। ई-बस में डबल चार्जर सिस्टम है। सिंगल चार्जर से अगर बस 6 घंटे में चार्ज होती है, तो डबल चार्जर से 3 घंटे में चार्ज हो जाएगी। फुल चार्ज होने पर 300 से 350 किमी तक चलेगी। सीटिंग, पिकअप और ब्रेक कंट्रोल सामान्य बसों से बेहतर है।
ये भी पढ़ें: IRCTC कराएगा 9 रातें 10 दिन की यात्रा, घुमाएगा तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी

बस में यह सुविधा

बसों का संचालन सिटी बस मार्ग क्र. एम-06, राजबाड़ा चौक से तेजाजी नगर चौराहे तक होगा जो भंवरकुआं होते हुए जाएगी। यह मार्ग 10.5 किमी है। यात्रियों के लिए 19 स्टॉप रहेंगे। बस वातानुकूलित के साथ सीसीटीवी कैमरे, पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम से लैस होगी। महिला सुरक्षा को देखते हुए पैनिक बटन एवं एसओएस की सुविधा दी है। फायर सेपरेशन एवं अग्निशमन यंत्र भी रहेंगे।

Hindi News / Indore / एमपी के इस बड़े शहर में चलेंगी 10 नई इलेक्ट्रिक बसें, दिखाई गई हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो