मुस्लिम इलाकों में लगे पोस्टर
इंदौर शहर के मुस्लिम बहुत इलाकों खजराना, चंदननगर, बम्बई बाजार, सदर बाजार, जूना रिसाला में लगे पोस्टर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा है ‘हमारी शहजादीयों के कदम बहकाए जा रहे हैं उनके दिल और दिमाग को बरगलाया जा रहा है। बच्चियों पर नजर रखें, उन्हें समझाएं। पोस्ट में मोबाइल को भी जिम्मेदार बताया गया है। मुस्लिम युवतियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गई है। मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। इंदौर के सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों खजराना, चंदननगर, बम्बई बाजार, सदर बाजार, जूना रिसाला में पोस्टर लगे हैं।
मौलाना ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि इससे पहले शहर के एक मौलाना का भी वीडियो सामने आया था जिसमें वो सफाई मित्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे। वीडियो में मौलाना शादाब खान यह कहते हुए दिख रहा है कि- अब हम अपनी बहन-बेटियों और भाभियों को कचरा डालने नहीं देंगे और कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं और कचरे का टैक्स भरते हैं तो तेरे मुंह पर और 60 रुपए मारेंगे, 2 रुपए रोज के हिसाब से, लेकिन कचरे की डलिया तू उठाकर डालेगा। हमारी बहन बेटियां गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी। जिस पर जमकर विवाद हुआ और मौलाना शादाब को गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना का एक और वीडियो वायरल, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी
मौलाना के आपत्तिजनक बयान पर माफी के बाद भी नहीं थमा विवाद, निगम कर्मचारियों ने बंद किया काम, VIDEO
मस्जिद मजार में फेंके पेट्रोल बम4 दिन पहले 8 अगस्त को इंदौर में ही पुलिस ने 1 युवती समेत 6 आरोपियों को भी पकड़ा था जिन्होंने एक रात में दो धर्मस्थलों पर पेट्रोल बम फेंककर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी। आरोपियों ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे एक के बाद एक धार्मिक स्थलों पर पेट्रोल बम फेंककर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की थी और इनकी तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हुई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..धर्मस्थलों पर बम फेंकने वाले पकड़ाए, 6 आरोपियों में एक युवती को देख पुलिस भी रह गई दंग, VIDEO
इसी साल जनवरी के महीने में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी तब शहर की एक मस्जिद में एक युवक बीयर की बोतलें फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था। इस घटना ने भी हड़कंप मचा दिया था और मुस्लिम समाज के लोगों ने इस घटना का विरोध किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..मस्जिद में फेंकी शराब की बोतलें, वीडियो वायरल
एक के बाद एक हो रही ऐसी घटनाएं ये सोचने को मजबूर कर रही हैं कि आखिरकार शहर में ऐसा क्यों हो रहा है ? आखिर कौन है जो शहर की फ़िज़ा खराब कर धार्मिक उन्माद को भड़काने की कोशिश कर रहा है ?