ये भी पढें -MP BJP President : बदलते पॉलिटिकल ट्रेंड में एसटी समुदाय को मिल सकता है मौका, ये नाम आगे धीमी गति से हो रहा काम
मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट एके लखोटिया के मुताबिक, जीएसटी रिटर्न हर माह की 11 तारीख तक फाइल करना होता है। दो दिन बचे हैं, लेकिन जीएसटी पोर्टल(GST Return) 8 जनवरी की शाम 6 बजे से नहीं चल रहा है। 9 की रात को चालू हुआ, लेकिन काफी धीमी गति से काम हो रहा।
पोर्टल पर जीएसटीआर-1 की समरी जनरेट नहीं हो रही है, रिटर्न का डाटा अपलोड करने पर पेंडिंग का मैसेज शो हो रहा है। पोर्टल पर डाटा 15-20 घंटे के बाद भी अपलोड नहीं हो रहा है। सप्लायर द्वारा जीएसटीआर-1 रिटर्न नियत दिनांक तक फाइल नहीं किया जाता है तो खरीदार व्यवसायी को संबंधित अवधि की आइटीसी उसी माह के रिटर्न में क्लेम करने की पात्रता नहीं होती है।