scriptआईआईटी इंदौर से छात्रों को परोसे जा रहे खाने के सेंपल लिए गए हैं | Eat samples of food taken being served to students from IIT Indore | Patrika News
इंदौर

आईआईटी इंदौर से छात्रों को परोसे जा रहे खाने के सेंपल लिए गए हैं

खाद्य एवं औषधि प्रशासन…आईआईटी की मैस से लिए खाने के सेंपल

इंदौरFeb 07, 2018 / 09:34 am

अर्जुन रिछारिया

iit
इंदौर . आईआईटी इंदौर से छात्रों को परोसे जा रहे खाने के सेंपल लिए गए हैं। छात्रों द्वारा कुछ दिनों से खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे थे। कुछ छात्रों ने आईआईटी के बाहर प्रदर्शन भी किया था। इसी बीच खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मंगलवार को खाने समेत अन्य खाद्यान्न के 10 सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे। छात्र केटरर्स का ठेका निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। इधर, प्रबंधन भी संचालक को हटाने को राजी नहीं है। इसे लेकर छात्रों का कहना था, आईआईटी इंदौर को छोडक़र बाकी आईआईटी में खाने की गुणवत्ता काफी अच्छी है। प्रशासन के निर्देश पर टीम ने सिमरोल पहुंचकर आईआईटी मैस से खाने के सेंपल लिए। इधर, मूसाखेड़ी में भी मिलावटी मिठाई व अन्य दूध के पदार्थ में मिलावट की शिकायत मिलने पर मंगलवार को सेंपलिंग की कार्रवाई की गई।

‘पद्मावत’ कल मल्टीप्लेक्स में होगी प्रदर्शित, मिलेगी सुरक्षा
इंदौर. ‘पद्मावत’ फिल्म गुरुवार को मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाने के आश्वासन के बाद फिल्म वितरक प्रदर्शन के लिए तैयार हुए। उन्होंने मंगलवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की सूचना फिल्म निर्माता को दे दी है। करणी सेना के विरोध को देखते हुए फिल्म का प्रदर्शन करने से शहर के मल्टीप्लेक्स मालिकों ने हाथ खींच लिए थे। इसके बाद सेंट्रल सिने सर्किट एसोसिएशन व वितरकों ने कलेक्टर एवं डीआईजी से सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की थी। इसी बीच हाई कोर्ट ने भी आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया, सिनेमा के अंदर भी पुलिस लगाना होगी।
मॉडर्न डेंटल कॉलेज में आईडीबीआई ने लगाया नोटिस

इंदौर. मॉडर्न डेंटल कॉलेज पर १० करोड़ की वसूली के लिए आईडीबीआई बैंक ने कलेक्टर के आदेश पर नोटिस लगाया है। इसमें छात्रों को आगाह किया गया है कि अगले सत्र में प्रवेश न लें। बैंक द्वारा भवन पर आधिपत्य के लिए कलेक्टर के पास प्रकरण दायर किया गया है। आईडीबीआई बैंक रिटेलर असिस्टेंस सेंटर के प्रभारी कुशलचंद जैन ने बताया, कलेक्टर निशांत वरवड़े द्वारा 3 फरवरी को एक आदेश में बैंक को नोटिस लगाने के लिए निर्देशित किया था। कॉलेज द्वारा लिए गए लोन बकाया है। लोन वसूली के लिए बंधक संपत्ति कॉलेज भवन व जमीन को बेचने की अनुमति मांगी गई है।

Hindi News / Indore / आईआईटी इंदौर से छात्रों को परोसे जा रहे खाने के सेंपल लिए गए हैं

ट्रेंडिंग वीडियो