मॉडर्न डेंटल कॉलेज में आईडीबीआई ने लगाया नोटिस इंदौर. मॉडर्न डेंटल कॉलेज पर १० करोड़ की वसूली के लिए आईडीबीआई बैंक ने कलेक्टर के आदेश पर नोटिस लगाया है। इसमें छात्रों को आगाह किया गया है कि अगले सत्र में प्रवेश न लें। बैंक द्वारा भवन पर आधिपत्य के लिए कलेक्टर के पास प्रकरण दायर किया गया है। आईडीबीआई बैंक रिटेलर असिस्टेंस सेंटर के प्रभारी कुशलचंद जैन ने बताया, कलेक्टर निशांत वरवड़े द्वारा 3 फरवरी को एक आदेश में बैंक को नोटिस लगाने के लिए निर्देशित किया था। कॉलेज द्वारा लिए गए लोन बकाया है। लोन वसूली के लिए बंधक संपत्ति कॉलेज भवन व जमीन को बेचने की अनुमति मांगी गई है।