script‘कम्प्यूटर इंडस्ट्री में रोज नए अपडेट आ रहे, बड़ी चुनौती खुद को अपडेट रखने की है’ | E. Bala Gurusamy In IPS academy Indore | Patrika News
इंदौर

‘कम्प्यूटर इंडस्ट्री में रोज नए अपडेट आ रहे, बड़ी चुनौती खुद को अपडेट रखने की है’

Indore News : आइपीएस एकेडमी के टेक फेस्ट एनवीसाज 2019 में आए ई. बाला गुरुसामी,  इनकी कम्प्यूटर पर लिखी 40 से अधिक किताबें दुनिया की कई यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती है

इंदौरOct 20, 2019 / 05:56 pm

राजेश मिश्रा

‘रेडी स्किल्स और नॉलेज के गैप को कम करें’

‘रेडी स्किल्स और नॉलेज के गैप को कम करें’

इंदौर. कम्प्यूटर की दुनिया तेजी से बदल रही है। रोज नए अपडेट आ रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती इंडस्ट्रीज की डिमांड के हिसाब से खुद को अपडेट रखने की है। इंडस्ट्री में तकनीकों के खिलाड़ी ही मैदान जीत पाएंगे। उपरोक्त विचार इंदौर पब्लिक स्कूल (आइपीएस) अकादमी, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस के कम्प्यूटर साइंस के टेक फेस्ट एनवीसाज 2019 में डॉ. ई. बाला गुरुसामी ने व्यक्त किए।
गुरुसामी की कम्प्यूटर पर लिखी गई 40 से ज्यादा किताबें विश्व की कई यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई जाती हैं। वे अन्ना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं। सामी ने कार्यक्रम में आए भावी इंजीनियर्स को संबोधित करते भविष्य में कम्प्यूटर की तकनीक में होने वाले बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को इंडस्ट्री रेडी स्किल्स और नॉलेज के गैप को कम करने पर जोर दिया।
डॉ. बिंदु विजय कुमार ने बताया, स्टूडेंट सॉफ्टवेयर कंपनी में अपने कॅरियर को कैसे सफलता की राह पर ले जा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डिपार्टमेंट ऑफ ऑटोनोमिक एनर्जी के जॉइंट सेक्रेटरी श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया, अगर कोई स्टूडेंट डाटा माइनिंग, डाटा साइंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में कुशलता हासिल कर ले तो स्वर्णिम कॅरियर के द्वार उसके लिए हमेशा खुले हैं। आज कई फील्ड के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अवेलेबल हैं। स्टूडेंट इनसे अपने स्टार्टअप खोल सकते हैं।
इंदौर पब्लिक स्कूल (आइपीएस) अकादमी, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस के कम्प्यूटर साइंस की विभाग अध्यक्ष डॉ. नम्रता तपस्वी ने बताया, कार्यक्रम में कई तकनीकी एवं गैर तकनीकी इवेंट्स रोबो रेस, डेजल कोडिंग, वे पाइरेट्स, टेक्निकल पेपर प्रजेंटेशन तथा कई गेमिंग इवेंट्स भी रखे गए। इसमें विभिन्न टीमों ने भाग लेकर अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में इंदौर के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। एनवीसाज 2019 में विजेताओं को 27 लाख से ज्यादा के कई आकर्षक इनाम रखे गए।
‘रेडी स्किल्स और नॉलेज के गैप को कम करें’
‘रेडी स्किल्स और नॉलेज के गैप को कम करें’
‘रेडी स्किल्स और नॉलेज के गैप को कम करें’

Hindi News / Indore / ‘कम्प्यूटर इंडस्ट्री में रोज नए अपडेट आ रहे, बड़ी चुनौती खुद को अपडेट रखने की है’

ट्रेंडिंग वीडियो