scriptपाकिस्तानी जासूस महिला पर फिसली नीयत तो मेजर ने कैप्टन को मारी गोली, फिर खुला ये राज | drama surgical strike played by show makers and ashtrang | Patrika News
इंदौर

पाकिस्तानी जासूस महिला पर फिसली नीयत तो मेजर ने कैप्टन को मारी गोली, फिर खुला ये राज

शो मेकर्स और अष्टरंग इंदूर ने खेला नाटक ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, बताई सैनिकों की मर्यादा

इंदौरJul 29, 2019 / 02:41 pm

हुसैन अली

indore

पाकिस्तानी जासूस महिला पर फिसली नीयत तो मेजर ने कैप्टन को मारी गोली, फिर फिर खुला ये राज

इंदौर. मध्यप्रदेश नाट््य विद्यालय भोपाल की अध्ययन अनुदान योजना के तहत शहर के युवा रंगकर्मी अंकित दास के निर्देशन में नाटक सर्जिकल स्ट्राइक का मंचन रविवार शाम प्रीतमलाल दुआ सभागृह में किया गया। नाटक को शोमेकर्स स्टूडियो और अष्टरंग इंदूर के सहयोग से मंचित किया गया।
must read : भद्दे कमेंट्स कर छूते हुए भागा मनचला, बहादुर युवती ने रिक्शा से पीछा कर धरदबोचा

नाटक प्रवीण तर्डे के लिखे मराठी नाटक का हिन्दी रूपांतरण है। इसे अनिल चापेकर ने रूपांतरित किया है। नाटक की कहानी भारत-पाक सीमा पर एक चौकी की है, जहां एक मेजर और एक कैप्टन ड्यूटी पर हैं। सीमा पर उन्हें एक पाकिस्तानी जासूस महिला मिलती है, जिसे कैप्टन गिरफ्तार कर सीमा चौकी पर लाता है। उसके हाथ बंधे हुए हैं। इस बीच कैप्टन बार-बार उस महिला को भोगने की इच्छा जताता है, लेकिन मेजर उसे रोकता है। मेजर उसे भारतीय संस्कृति के बारे में बताता है, जिसमें महिलाओं का सम्मान किया जाता है, भले ही वह दुश्मन क्यों न हो। काफी देर तक कैप्टन और मेजर के बीच बहस होती है।
must read : प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी बीवी, पति ने दो बच्चों को भी उसे सौंपा और कर ली खुदकुशी

कैप्टन कहता है, मैं इस महिला से जबरदस्ती करूंगा क्योंकि मैं मर्द हूं, उधर हाथ बंधी हुई महिला डर जाती है। मेजर उसे बताता है कि असली मर्दानगी मयार्दापूर्ण व्यवहार करने में है, स्त्री की रक्षा करने में है । यह बहस चल ही रही होती है कि कैप्टन महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगता है, तभी मेजर उसे रोकता है, कैप्टन नहीं रुकता तो वह कैप्टन पर गोली चला देता है।
indore
मेजर को बता देती है दुपट्टे पर बना नक्शा

कैप्टन वहीं ढेर हो जता है और मेजर महिला के बंधे हाथ खोल देता है। महिला समझती है कि मेजर उसे चाहने लगा है और वह अपने दुपट्टे पर बना नक्शा मेजर को बता देती है। वह यह भी बता देती है कि अगले दो दिनों में पाकिस्तानी सेना सीमा पर बड़ा मूवमेंट करने वाली है। जब वह सारी जानकारी दे चुकती है तभी मरने का नाटक कर रहा कैप्टन उठ खड़ा होता है और दोनों मिलकर फिर से महिला के हाथ बांध देते हैं और उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी दे देते हैं। पाकिस्तानी जासूस हैरान रह जाती है कि उसे फंसाने के लिए दोनों ने यह नाटक खेला था।
must read : खेलते-खेलते कम्प्रेशर के सामने आया छह साल का बच्चा, तेजी से मुंह में गई हवा, दर्दनाक मौत

नाटक में कैप्टन बने शाकिर हुसैन, मेजर की भूमिका में खुद निर्देशक अंकित दास और जासूस के रूप में अनिष्का सेठिया का अभिनय बढि़या था। नाटक का प्रस्तुतिकरण, कलाकारों की बॉडी लैंगवेज और माहौल ठीक तरह से क्रिएट हुआ। हालांकि कहानी में इस पर यकीन कर पाना कुछ मुश्किल लगता है कि मेजर के गोली चलाते ही दूसरे ही पल पाकिस्तानी जासूस तमाम जानकारियां मेजर को दे देती है।

Hindi News / Indore / पाकिस्तानी जासूस महिला पर फिसली नीयत तो मेजर ने कैप्टन को मारी गोली, फिर खुला ये राज

ट्रेंडिंग वीडियो