Indore News : ऐसा क्या हुआ…कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच से उतर गए सज्जन सिंह वर्मा
मध्य प्रदेश के प्रभारी जेपी अग्रवाल पहुंचे देरी से और कार्यक्रम छोडक़र जाने पर सज्जन सिंह वर्मा को कांग्रेसियों ने रोका, मंच से लेकर भोजन स्थल पर हुई अव्यवस्था
इंदौर. बिचौली हप्सी में कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राधा किशन मालवीय के जन्मदिन पर उनके नाम पर निर्मित द्वार और मार्ग का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया। इसमें प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के देरी से आने पर मंच से विधायक सज्जन सिंह वर्मा उतर गए और कार्यक्रम छोडक़र जाने लगे। यह देख कांग्रेसी नेता उनके पीछे दौड़े और प्रभारी अग्रवाल के आने तक रूकने का आग्रह किया। इसके बाद विधायक वर्मा रूके और प्रभारी अग्रवाल के आने पर भाषण देकर चले गए। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मंच से लेकर भोजन स्थल पर अव्यवस्था हुई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राधाकिशन मालवीय का कल जन्मदिन था। बिचौली हप्सी में उनके नाम पर निर्मित द्वार और मार्ग का लोकार्पण रखा गया। कार्यक्रम का समय 11 बजे था। इसके चलते विधायक सज्जन सिंह वर्मा तय समय से थोड़ी देर में कार्यक्रम में पहुंच गए, लेकिन प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और विधायक जयवर्धन सिंह दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं आए। प्रभारी अग्रवाल और विधायक जयवर्धन सिंह के आने में देरी होते देख विधायक सज्जन सिंह वर्मा मंच से नीचे उतरने के साथ कार्यक्रम को छोडक़र जाने लगे, क्योंकि उन्होंने देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था और उन्हें देरी हो रही थी।
विधायक सज्जन सिंह वर्मा को जाते देख राजेंद्र मालवीय और उनके बेटे विशाल मालवीय सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी जेपी अग्रवाल के आने तक रूकने का आग्रह किया। इस पर विधायक सज्जन सिंह वर्मा मान गए और प्रभारी जेपी अग्रवाल व विधायक जयवर्धन सिंह दोपहर 1 बजे कार्यक्रम में पहुंचे। इनके आते ही कार्यक्रम का संचालन न करवाते हुए विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने माइक हाथ में लिया और अपना भाषण देना शुरू कर दिया। उनके बाद विधायक डॉ. विजयलक्क्ष्मी साधौ ने अपनी बात रखी। फिर विधायक सज्जन सिंह वर्मा और विजयलक्क्ष्मी साधौ दोनों एकसाथ मंच से नीचे उतरे और चले गए। यह प्रभारी जेपी अग्रवाल देखते ही रह गए। दोपहर 2 बजे के आसपास विधायक जीतू पटवारी कार्यक्रम में पहुंचे।
कांग्रेसियों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं के चलते नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली। दोनों अध्यक्षों ने मंच पर खुद के लिए जगह ढूंढी और जैसे-तैसे करके मंच पर लगे रोफों पर अन्य नेताओं के साथ एडजस्ट कर बैठे। इसके अलावा भोजन पर कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य लोगों के टूटने से काफी अव्यवस्थाएं हुईं।
नहीं बुलाया पार्षद को तो प्रभारी लेकर गए साथ में कांग्रेसियों के अनुसार प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बेस्ट प्राइज के पीछे पार्क होटल में ठहरे हुए थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी थे। होटल पर प्रभारी से मुलाकात करने के लिए कई कांग्रेसी पहुंचे। इनमें पार्षद सीमा सोलंकी भी शामिल थीं, जिन्होंने प्रभारी अग्रवाल से शिकायत की कि मैं क्षेत्रीय पार्षद हूं पर कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया गया। बिचौली हप्सी में नगर निगम की तरफ से बने गेट की ओपनिंग पहले हो गई है। अब फिर से की जा रही है। इस पर प्रभारी जेपी अग्रवाल कुछ नहीं बोले, लेकिन पार्षद सीमा सोलंकी को अपने साथ में लेकर कार्यक्रम में पहुंचे।
कांग्रेसियों के घर पहुंचे प्रभारी जेपी अग्रवाल कल सुबह 7 बजे दिल्ली से इंदौर आए प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बायपास स्थित बेस्ट प्राइज के पीछे होटल पार्क में ठहरे। उनसे मुलाकात करने के लिए कई नेता होटल पहुंचे। इसके बाद वे दोपहर में बिचौली हप्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद प्रभारी जेपी अग्रवाल पार्षद सीमा सोलंकी और यशस्वी अमित पटेल के घर चाय पीने गए। यहां से वे नवनियुक्त अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के घर पहुंचे। यहां पर थोड़ी देर रुकने के बाद एक घंटे के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद हटाए गए अरविंद बागड़ी के घर उन्होंने भोजन किया। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा आदि मौजूद थे। प्रभारी जेपी अग्रवाल ने अरविंद बागड़ी को सुरजीत सिंह चड्ढा का साथ देने के साथ समन्वय से काम करने की सीख दी। यही सीख उन्होंने होटल में मिलने पहुंचे विनय बाकलीवाल को भी दी। प्रभारी अग्रवाल ने होटल में कई नेताओं से मुलाकात की और रात्रि विश्राम भी यहीं पर किया। आज सुबह 6 बजे की फ्लाइट से प्रभारी अग्रवाल जबलपुर रवाना हो गए।
Hindi News / Indore / Indore News : ऐसा क्या हुआ…कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच से उतर गए सज्जन सिंह वर्मा