scriptइंदौर में बदमाश की मौत, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सब सस्पेंड | death of a crook in Indore, suspended from inspector to constable | Patrika News
इंदौर

इंदौर में बदमाश की मौत, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सब सस्पेंड

इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की गिरफ्त में एक बदमाश की मौत हो जाने से थाने के पूरे स्टॉफ को चेंज कर दिया है.

इंदौरSep 03, 2022 / 02:13 pm

Subodh Tripathi

इंदौर में बदमाश की मौत, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सब सस्पेंड

इंदौर में बदमाश की मौत, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सब सस्पेंड

इंदौर. इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की गिरफ्त में एक बदमाश की मौत हो जाने से थाने के पूरे स्टॉफ को चेंज कर दिया है, बताया जा रहा है कि ये बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देता था, जिसकी मौत पुलिस की कस्टडी में होने से बवाल मच गया, जहां पुलिस उसकी मौत का कारण अचानक तबियत बिगडऩा बता रही है, वहीं दूसरी और परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मारपीट करने के कारण मौत हुई है, ऐसे में सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सभी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले में जांच जारी होने के साथ ही भारी पुलिस फोर्स थाने पर तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने।

पांच पुलिसवालों को किया सस्पेंड
पुलिस की कस्टडी में बदमाश की मौत होने के कारण एसपी ने बड़ा निर्णय लिया है, इस मामले में पारिवार के लोगों के आरोप लगने के बाद न्यायिक जांच का निर्णय लिया है, इस मामले में मानपुर थाने से एक सब इंस्पेक्टर कमल उईके, दो एएसआई दिनेश वर्मा और निर्भय सिंह सहित दो आरक्षकों को सस्पेंड कर पुलिस लाइन ग्रामीण में अटैच किया गया है, इस मामले में एसपी भगवत सिंह विरदे का कहना है कि मामले में न्यायिक जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : कन्याओं को लौटानी पड़ेगी विवाह में मिली उपहार सामग्री, ले लिया फैसला

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मानपुर पुलिस ने एक बदमाश अर्जुन सिंगारे(१९) निवासी गिट्टीफोड़ा को लूट के मामले में पकड़ा था, जिसकी मौत पुलिस की कस्टडी में होने से हंगामा मच गया, परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मारपीट कर उसे मार दिया गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी, ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले को गर्माता देख थाने पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है, वहीं बदमाश की बहनें अपने भाई की मौत पर रोती हुई पुलिस पर मारपीट कर मारने का आरोप लगाती नजर आई, बताया जा रहा है कि बदमाश पर कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं, उसके पास से लाखों रुपए की बाईकें भी जब्त की गई है, पुलिस ने बदमाश अर्जुन के साथ अन्य को भी गिरफ्तार किया था, पुलिस ने हालही गुरुवार को अर्जुन को लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा था, लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस फिर से शुक्रवाद रात घर से गिरफ्तार कर लाई थी। इसके बाद पुलिस कस्टडी में अर्जुन की मौत हो गई।

Hindi News / Indore / इंदौर में बदमाश की मौत, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सब सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो