महू तहसील में कई पर्यटक स्थल हैं, जो बारिश होते ही आबाद हो जाते हैं। इनमें प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पातालपानी में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। इस पिकनिक स्पॉट पर सबसे ज्यादा हादसे भी होते हैं। बीते कुछ वर्षों में यहां दर्जनभर से अधिक हादसे हो चुके हैं। 2011 में एक पूरा परिवार ही इसमें समा गया था। इसके बावजूद भी कई लोग आज भी खतरा उठाते देखे जा सकते हैं। रविवार को 2 हजार से अधिक लोग यहां घूमने आए और इनमें से कई लोग पहाड़ी और झरने से लगी रैलिंग को पार करने की कोशिश भी करते रहे।
रविवार को भी पातालपानी में दोपहर तक हजारों की तादात में पर्यटक पहुंच गए। इनमें से कई लोग झरना के पास लगी रैलिंग को पार कर नदी के बीच में पहुंचकर सेल्फी लेने की जुगाड़ में लगे रहे। हालांकि पुलिस जवानों ने उन्हें रोक दिया। पूरे पर्यटक स्थल की सुरक्षा के लिए 7 जवान तैनात थे। जिनमें चार होमगार्ड थे। इधर लोगों ने घुड़सवारी, प्राकृतिक सौंदर्य, पाताल पानी रेलवे स्टेशन के व्यू पाइंट आदि पर पहुंचे। और जमकर फोटोग्राफी की।
Patalpani Accident Indore Full Video अचानक बढ़ जाता है पानी पहाड़ी नदी होने के कारण यहां अचानक पानी का बहाव बढ़ जाता है। देखते-देखते ही पानी तेजी से बढ़ जाता है। 2011 में भी राठी परिवार के चार सदस्य अचानक पानी के तेज बहाव में पहाड़ पर फंस गए थे। इस दौरान दो अन्य लोग भी फंसे थे। काफी कोशिश के बाद भी राठी परिवार के चार सदस्य बह गए थे और खाई में चले गए थे।
चोरल में छाई हरियाली
चोरल. चोरल में कुछ दिनों की बरसात ने चोरल का जंगल और पहाड़ों पर हरियाली छा गई है। रविवार को प्रकृति का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में पर्यटन चोरल नदी पहुंचे और सेल्फी लेकर प्रकृति को अपने मोबाइल में कैद किया। इस दौरान कई पर्यटक बीच नदी में भी पहुंच गए, जो कि हादसे का शिकार भी हो सकते थे क्योंकि चोरल पहाड़ी नदी हैए जिसमें अचानक पानी बढ़ जाता है।