scriptमहाकाल के दर्शन करने 460 किमी साइकिल चलाकर आ रहे 17 लोग | Cycling Foundation Nashik Yatra on Sawan ka pehla somwar | Patrika News
इंदौर

महाकाल के दर्शन करने 460 किमी साइकिल चलाकर आ रहे 17 लोग

नासिक से उज्जैन तक साइकिल से यात्रा, मानवता हेल्प फाउंडेशन की पहल, सावन माह में साइकिल से महाकाल तक यात्रा

इंदौरJul 10, 2023 / 02:53 pm

deepak deewan

cycle_yatra.png

नासिक से उज्जैन तक साइकिल से यात्रा

इंदौर. महाकाल के ये अनूठे भक्त हैं। बाबा के दर्शन करने ये भक्त कई किमी की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। रास्ते में कहीं भारी बारिश से भीग रहे हैं तो कहीं तेज धूप से थक रहे हैं लेकिन इन्होंने अपने इरादे नहीं बदले।
नासिक के साइकलिंग फाउंडेशन और मानवता हेल्प फाउंडेशन के सदस्य नासिक से महाकालेश्वर उज्जैन तक यात्रा कर रहे है। नशा मुक्त भारत के उद्देश्य को लेकर 17 साइकिलिस्ट इस सफर में जुटे हैं। इसमें 11 पुरुष और 7 महिलाएं भी शामिल हैं।
पूरी टीम सावन माह में 6 जुलाई को नासिक से महाकालेश्वर उज्जैन के लिए निकले हैं। इस दौरान सभी लोग कुल 460 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेंगे। नासिक से शुरू होकर यह साइकिल यात्रा जब इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची तो इंदौर जिला साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़, सचिव जितेंद्र खत्री और सपना खत्री ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन के इस साइकिल अभियान का मुख्य वाक्य है ‘जीवन चुनें, ना कि ड्रग्स’- इस अभियान के प्रमुख चंद्रकांत नायक ने बताया कि देश को नशा मुक्त करने की जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह यात्रा शुरु की है। भगवान महाकाल से नशामुक्ति की प्रार्थना करेंगे। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन के इस साइकिल अभियान का मुख्य वाक्य है ‘जीवन चुनें, ना कि ड्रग्स’।
साइकिल अभियान में 48 वर्ष से लेकर 74 वर्ष की आयु के साइकिलिस्ट शामिल हैं- इस साइकिल अभियान में 48 वर्ष से लेकर 74 वर्ष की आयु के साइकिलिस्ट शामिल हैं। इस साइकिल अभियान में शामिल नासिक की सुपर रेनडोनियर पुष्पा सिंह ने इंदौर जिला साइकिल एसोसिएशन और सभी साइकिलिस्ट साथियों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन भी दिया।
//?feature=oembed

Hindi News / Indore / महाकाल के दर्शन करने 460 किमी साइकिल चलाकर आ रहे 17 लोग

ट्रेंडिंग वीडियो