रीवा में 14 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा एसडीएम का रीडर
फरियादी कर्मचारी राजकुमार काले ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत इंदौर लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 20 हजार रुपए लेकर फरियादी राजकुमार काले को प्रशासक विजेन्द्र गुप्ता के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर प्रशासक विजेन्द्र गुप्ता ने रिश्वत के पैसे लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। ऑफिस में बैठकर रिश्वत ले रहे विजेन्द्र गुप्ता को जैसे ही लोकायुक्त ने पकड़ा तो उसका चेहरा लटक गया।