बच्चियों के मुंह से भूखे होने की बात सुनकर पुलिसकर्मियों की आंखों से ही आंसू छलक पड़े। इसके बाद संयोगितागंज थाना पुलिस ने तत्काल ही चारों बच्चियों को सबसे पहले खाना खिलाया। इसके बाद चाइल्ड लाइन को उनके संबंध में सूचित किया।
यह भी पढ़ें- अजब धोखाधड़ी : शादी के नाम पर लाखों तो ठगे ही 9 भैंसें भी ले गया ठग, VIDEO
जोर की भूख लगी थी, इसलिए रोना आ गया- बच्चियां
बच्चों से जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने बताया कि, बड़वानी से उनके पिता उन्हें घूमाने का कहकर इंदौर लेकर आए थे और चारों को एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ कर कहीं चले गए हैं। सुबह से वो सभी अपने पिता का इंतजार कर रही हैं, लेकिन पिता अबतक लौटकर नहीं आए। रात होते – होते उनकी भूख ने भी जवाब दे दिया, जिसकी वजह से उनसब को रोना आ गया।
यह भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में बाघ की एंट्री, चीतों की सुरक्षा में तैनात वन अमले में हड़कंप, देखें वीडियो
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, चारों बच्चियों से ये तो पता चला है कि, वो बड़वानी की रहने वाली हैं। हालांकि, पुलिस इस जानकारी को भी सही नहीं मान रही है। इसी के चलते पुलिस ने बच्चियों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल की हैं। साथ ही, बड़वानी पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। फिलहाल, चारों बच्चियां चाइल्ड लाइन की निगरानी में देकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।