जैसे ही मारपीट शुरू हुई, स्कूल-कॉलेज से आए युवा डरकर जंगलों में छिप गए। कुछ ने अपने परिजन को इसकी सूचना दी। पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए। यहां बड़वाह पुलिस ने मैजिक वाहन से ओंकारेश्वर भागने वाले 7 युवकों को पकड़ लिया। एसडीओपी विनोद दीक्षित,बलवाड़ा थाना प्रभारी सीताराम चौहान भी मौके पर पहुंच गए थे। बलवाड़ा पुलिस थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात कही जा रही है।
शिवम पिता राकेश (23) बांबे अस्पताल इंदौर, कुणाल चंद्रशेखर (19) गुलाब बाग इंदौर, अतुल कृष्णभान (20) इंदौर, अक्षय मुकेश (1८) देवास नाका इंदौर, रितिक मनीष (18) गांधीनगर इंदौर, सार्थक चंद्रशेखर (1८) गुलाब बाग इंदौर शामिल हुए।