scriptसरदारपुर माही मुक्तिधाम निर्माण में चल रही धांधली | corruption | Patrika News
इंदौर

सरदारपुर माही मुक्तिधाम निर्माण में चल रही धांधली

पार्षदों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप

इंदौरAug 30, 2022 / 11:05 am

Anil Phanse

सरदारपुर माही मुक्तिधाम निर्माण में चल रही धांधली

सरदारपुर माही मुक्तिधाम निर्माण में चल रही धांधली

सरदारपुर। नगर परिषद सरदारपुर में लगभग 77 लाख की लागत से सरदारपुर माही मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य तकनीकी मापदंडों को ताक पर रख कर किया जाना व निर्धारित सीमा से अधिक समय ठेकेदार को देना नगर पंचायत की लापरवाही का प्रमाण है। पार्षदों ने शासन-प्रशासन को समय-समय पर घटिया निर्माण कार्य की शिकायत दर्ज करवाई है परंतु निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ। ठेकेदार का भुगतान रोकना इस बात का प्रमाण है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ।
सीएमओ की ओर से मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत में अलग जानकारी दर्ज कराना तथा भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों को अलग जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है, जबकि सच्चाई तो यह है कि निर्माण कार्य में भारी धांधली व तकनीकी मापदंडों को अनदेखा किया गया है। पार्षदों की शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्यों की जांच नहीं होना व पार्षदों का चुप बैठना नगर में जनचर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना है कि नवागत एसडीएम राहुल सिंह चौहान घटिया निर्माण कार्यों की जांच कराते हैं या नहीं। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों पार्षदों नेे विभिन्न निर्माण कार्यों में धांधली को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्कूल जा रहा छात्र ट्रक की चपेट में

खरगोन कोतवाली क्षेत्र के कसरावद रोड पर सोमवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा एक छात्र ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। टक्कर के बाद ट्रक का पहिया छात्र के पैर को कुचलते हुए गुजर गया, जिससे पैर गंभीर जख्मी हो गया। मिली जानकारी अनुसार कृष्णा पिता दिनेश ट्रक की चपेट में आने से घायल हुआ। कृष्णा दामखेड़ा निवासी होकर साइकिल से मोतीपुरा स्थित स्कूल के लिए निकला था। इसी दौरान मेला मैदान के सामने एक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। कृष्णा के पैर से ट्रक का पहिया गुजरने से पैर खून से लथपथ हो गया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भर्ती किया है।

Hindi News / Indore / सरदारपुर माही मुक्तिधाम निर्माण में चल रही धांधली

ट्रेंडिंग वीडियो