scriptइंदौर में 3539 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 135 लोगों की मौत | Corona patients number 3539 in Indore, 135 deaths so far | Patrika News
इंदौर

इंदौर में 3539 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 135 लोगों की मौत

रविवार को इंदौर में 53 नए मरीज मिले, जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

इंदौरJun 01, 2020 / 08:21 am

KRISHNAKANT SHUKLA

corona_virus2.jpg

The funeral of those who died of corona will be in front of revenue officials

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3539 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 135 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। रविवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 865 सैंपल प्रात्त हुए और 53 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 39 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 1990 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 

8089 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रदेश में 198 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। रविवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8089 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 350 हो गई।

Hindi News / Indore / इंदौर में 3539 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 135 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो