इंदौर की चार जनपदों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में रस्साकशी चल रही है। उसके अलावा 8 नगर पंचायतों में राऊ और सांवेर को छोड़कर सभी जगहों पर जोरदार खींचतान चल रही है। दोनों ही राजनीतिक दल पार्षदों को साधने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अध्यक्ष पद उनके खाते में पहुंच जाए। सबसे ज्यादा उठापटक महू और देपालपुर की नगर पंचायतों में चल रही है। कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतरङ्क्षसह दरबार पूरी ताकत से लगे हुए हैं तो देपालपुर में कांग्रेस के हुए बुरे हाल पर पर्दा डालने के लिए विधायक विशाल पटेल भी भारी तोडफ़ोड़ कर रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत व जनपद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 29 जुलाई को जिला पंचायत में दो पदों का चुनाव होगा तो 27 जुलाई को जनपद में। ये चुनाव कौन कराएगा इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन तो वे खुद कराएंगे। उनके सहयोगी सहायक पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर राजेश राठौर व जिला पंचायत सहायक अधिकारी मधुरिका शुक्ला रहेंगी।
इधर, जनपदों में भी ड्यूटी लगाई गई है। इंदौर जनपद का चुनाव एसडीओ विजय मंडलोई कराएंगे जिनके साथ सहायक तहसीलदार अनिल जैन व जनपद सीईओ जीएस प्रजापति होंगे। महू जनपद का चुनाव एसडीओ अक्षत जैन तो साथ में तहसीलदार अभिेषेक शर्मा व जनपद सीईओ हेमेंद्रसिंह चौहान, सांवेर जनपद में एसडीओ रविश श्रीवास्तव के साथ सहायक सहायक तपीश पांडे और जनपद सीईओ मुकेश जैन रहेंगे। देपालपुर जनपद के चुनाव एसडीओ रवि कुमार कराएंगे जिनके साथ सहायक तहसीलदार भास्कर गांचले व जनपद सीईओ राजू मेढ़ा होंगे।