हालांकि, ये घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था जिसके बाद पिछले 4 दिने से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, आज इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- ठंड ले रही जान : कंपकपाने वाली ठंड से युवक की मौत, अकड़ा हुआ मिला शव
दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था पियूष
आपको बता दें कि, इंदौर के आजाद नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मूसा खेड़ी कॉलोनी में रहने वाले 11 वर्षीय पीयूष की हाई टेंशन लाइन में करंट लगने से झुलसने के कारण आज उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, पीयूष अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। लेकिन अचानक ही उसकी पतंग हाई टेंशन लाइन के तारों में जा फंसी, जिसे निकालने के दौरान वो करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया था। फिलहाल, बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कार्य कर मामले की जांच शुरु कर दी है।