scriptमेडिकल व्यवसायी से लाखों की ठगी | Cheating of lakhs from medical practitioner | Patrika News
इंदौर

मेडिकल व्यवसायी से लाखों की ठगी

आरोपी ने रुपए लेने के बाद भी नहीं बुलाए ऑक्सीजन सिलेंडर

इंदौरSep 09, 2022 / 10:50 am

Manish Yadav

Gujarat crime News : रेलवे की परीक्षा में डमी उम्मीदवार के फर्जीवाड़े से दंग रह गए सभी

Gujarat crime News : रेलवे की परीक्षा में डमी उम्मीदवार के फर्जीवाड़े से दंग रह गए सभी

इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। आरोपी ने कोरोना काल में सिलेंडर बुलाए थे। रुपए भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद न तो सिलेंडर भेजे और न ही रुपए वापस लौटाए।
आधार ङ्क्षसह पिता कपूरचंद बोपचे निवासी नीर नगर बिचौली मर्दाना रोड की शिकायत पर त्रिलोचन साहू साईं ट्रेडर्स, भुवनेश्वर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टीआइ जेपी जमरे ने बताया कि फरियादी ने आरोपियों से ऑक्सीजन सिलेंडर सौदा किया था। आरोपी ने इस सौदे के तहत 5 लाख 20 हजार रुपए अपनी फर्म के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद सामान भेजने की बारी आई तो आरोपी पहले तो बहानेबाजी करते रहे। इसके बाद न तो रुपए लौटाए और न ही सामान भेजा। फरियादी के सारी कोशिश करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।
मकान का सौदा कर रुपए हड़पे
द्वारकापुरी पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने मकान का सौदा किया और रुपए भी ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। अनोखीलाल पिता कमल ङ्क्षसह निवासी बालदा कालोनी की शिकायत धर्मेन्द्र पिता मन्नूलाल जैन निवासी वैशाली नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुशंकर नगर के मकान का सौदा आठ लाख रुपए में आरोपी से किया गया था। दो लाख रुपए भी आरोपी को दे दिए हैं। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने रजिस्ट्री भी नहीं की है। आरोपी उन्हें झांसा देता रहा और आरोपी ने उनके रुपए भी हड़प लिए हैं।

Hindi News / Indore / मेडिकल व्यवसायी से लाखों की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो