scriptVIDEO : अस्पताल में गंदगी देख भडक़ी सीईओ, आठ अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिस | CEO inspection in pc sethi hospital indore | Patrika News
इंदौर

VIDEO : अस्पताल में गंदगी देख भडक़ी सीईओ, आठ अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिस

– कलेक्टर द्वारा नियुक्त कायाकल्प अधिकारियों ने शुरू की मॉनिटरिंग

इंदौरSep 04, 2019 / 06:04 pm

हुसैन अली

VIDEO : अस्पताल में गंदगी देख भडक़ी सीईओ, आठ अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिस

VIDEO : अस्पताल में गंदगी देख भडक़ी सीईओ, आठ अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिस

इंदौर. शासकीय अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को कायाकल्प की जिम्मेदारी सौंपने के बाद जिला पंचायत सीईओ पीसी सेठी अस्पताल का दौरा करने पहुंचीं। गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई और आउटसोर्सिंग होने के बाद भी काम नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां निजी अस्पताल की तर्ज पर सुविधाएं जुटाने की बात भी कही।
बुधवार सुबह अस्पताल पहुंची सीईओ नेहा मीणा ने महिला मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लिया। महिलाओं ने शौचालय गंदे होने की बात कही। यूरीन सैंपल देने वाले स्थान पर भी काफी गंदगी थी। वॉर्ड में बिछे चादर व कवर गंदे मिले। उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर व कर्मचारियों से कारण पूछा तो बताया गया कि साफ-सफाई का काम आउटसोर्सिंग के जरिए सिविल सर्जन कार्यालय से ठेके पर दिया गया है। टेंडर खत्म होने के बाद नया टेंडर नहीं किया गया, इसलिए ठेकेदार जरूरत के मुताबिक कर्मचारी मुहैया नहीं करा रहा।
VIDEO : अस्पताल में गंदगी देख भडक़ी सीईओ, आठ अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिस
निजी अस्पताल जैसी मिले सुविधाएं

मीणा ने कहा कि साफ-सफाई के अलावा यहां मरीजों के बैठने की व्यवस्था नहीं मिली। पर्ची काउंटर पर लंबी लाइन थी। आठ अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। साफ-सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी किया है। यहां व्यवस्थाएं सुधारने के लिए टीम के साथ चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। निजी अस्पतालों की तर्ज पर मरीजों को सुविधाएं मिले इसके संयुक्त प्रयास किए जाएंगे।

Hindi News / Indore / VIDEO : अस्पताल में गंदगी देख भडक़ी सीईओ, आठ अधिकारी-कर्मचारी को दिया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो