scriptपहले फोन पर बातें की, फिर ऑफिस की छत पर महिला ने कर दिया बड़ा कांड, एक महीने में यहां तीसरी घटना | bulbul chandel committed suicide by jumping office roof third incident in a month | Patrika News
इंदौर

पहले फोन पर बातें की, फिर ऑफिस की छत पर महिला ने कर दिया बड़ा कांड, एक महीने में यहां तीसरी घटना

Bulbul Chandel Suicide : छत से छलांग लगाकर आत्महत्या करने से पहले करीब 10 मिनट महिला ने किसी से फोन पर बात की थी और देखते ही देखते उसने तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी।

इंदौरJun 29, 2024 / 04:41 pm

Faiz

Bulbul Chandel Suicide
bulbul chandel committed suicide : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ऑफिस की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, छत से छलांग लगाने से पहले करीब 10 मिनट तक महिला ने फोन पर किसी से बातचीत की थी, जिसके बाद अचानक वो आगे बढ़ी और छत से नीचे कूद गई। घटना के बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंदौर के गोयल नगर इलाके में में रहने वाली 27 वर्षीय बुलबुल चंदेल ने गुरुवार को अपने ऑफिस की तीसरी मंजिल से कूदी थी। बुलबुल रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी और घटना से एन पहले वो फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। बुलबुल कनाड़िया इलाके में स्थित अपने ऑफिस की टॉप फ्लोर पर किसी से बातचीत करती देखी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो छत पर आने के बाद करीब 10 मिनट उसने फोन पर किसी से बातचीत की थी और एकाएक फोन कट करते ही उसने छत से छलांग लगा दी। नीचे रेलिंग पर सिर के बल गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं थी, जिसके चलते वो तभी से कोमा में थी। लेकिन अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- MP Police : पुलिस डिपार्टमेंट का गजब कारनामा, मरने के बाद कर दिया पुलिसकर्मी का प्रमोशन

परिजन का आरोप

एमपीईबी में कार्यरत बुलबुल के पिता मोहन चंदेल का कहना है कि दो साल पहले बुलबुल का तलाक हुआ था। तभी से वो उनके साथ ही रह रही थी। पिता ने संदेह जताते हए उसे किसी अज्ञात शख्स द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ब्लैकमैलिंग से तंग आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस बुलबुल के फोन की जांच कर रही है।

घटना के समय ऑफिस में कोई नहीं था

मामले की जांच में जुटी पुलिस की अबतक की तफ्तीश में पता चला है कि कि, जिस समय बुलबुल चंदेल द्वारा छत से छलांग लगाकर आत्महत्या की गई, उस समय ऑफिस में कोई अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं था, क्योंकि बुलबुल ऑफिस खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : सर्वे पूरा फिर भी 100वें दिन 27 मजदूरों को लेकर अंदर गई 9 सदस्यीय टीम, अभी की है ये जरूरी काम

एक माह में तीसरी घटना

बता दें कि शहर में आत्महत्या की ये कोई पहली घटना नहीं है। बीते एक महीने के दौरान छतों से कूदकर आत्महत्या करने का ये तीसरा मामला है। इससे पहले 13 वर्षीय अंजली ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। वहीं, कुछ दिनों पहले विजय नगर थाना इलाके में बीसीएम हाइट्स से टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप नगर में रहने वाली 38 वर्षीय सुरभि जैन पुत्री अशोक कुमार जैन ने भी आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी।

Hindi News / Indore / पहले फोन पर बातें की, फिर ऑफिस की छत पर महिला ने कर दिया बड़ा कांड, एक महीने में यहां तीसरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो