इंदौर. भाजपा में विवाद हररोज सामने आ रहे है। पार्टी में कभी बयानों पर तो कभी घटनाक्रमों को लेकर विवाद देखे जा रहे है। भाजपा का महासचिव भी अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहा है तो एक ही पार्टी के विधायक व महापौर में भी विवाद जारी है। इसी बीच वित्तमंत्री व प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने सोमवार को जिले के जनप्रतिनिधियों को चर्चा के लिए रेसीडेंसी कोठी पर बुलाया।
यह भी पढ़ें
-
style="font-weight: bold;" href="http://www.patrika.com/news/indore/bjp-political-controversy-of-mayor-malini-gaud-between-mla-ramesh-mendola-at-indore-1391011/" target="_blank" rel="noopener">भाजपा में वार: विधायक समर्थकों ने महापौर के लिए चलाई सोशल मीडिया पर आरती
इस दौरान रेसीडेंसी कोठी के हॉल में मलैया पत्रकारों से चर्चा कर रहे तभी इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला वहां पहुंचे। उन्हें जगह देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) अशोक सोमानी कुर्सी से उठे, लेकिन मेंदोला ने उन्हें धक्का देकर कुर्सी पर बैठा दिया। यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
वित्तमंत्री से चर्चा के लिए भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ, सोमानी और मेंदोला पहुंचे। इनके अलावा कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा था। इस बारे में वित्तमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बात करने का समय गलत चुन लिया। उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा हुई थी, लेकिन त्योहार के दौरान आने में असमर्थता जताई थी।
यह भी पढ़ें
-
style="color: rgb(0, 0, 153);" href="http://www.patrika.com/news/indore/controversial-tweet-of-kailash-vijayvargiya-against-madhya-pradesh-government-1390157/" target="_blank" rel="noopener">कैलाश के बयान से एमपी में सियासी भूचाल, लिया यू टर्न
जिनके घर टूटे, उन्हें मिले मुआवजा, प्रभारी मंत्री ने निगम की नीति पर उठाए सवाल
जिले के प्रभारी और वित्तमंत्री जयंत मलैया ने सोमवार को इंदौर में कहा कि सड़क चौड़ीकरण में जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। मुआवजा नहीं देने के मु²े पर उन्होंने अफसरों से चर्चा का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री के बयान से मुआवजे के रूप में केवल फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) बढ़ाकर देने की नीति पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा की आंतरिक कलह का असर ग्लोबल इंवेस्टर समिट पर पडऩे के सवाल पर वे बोले, ‘पार्टी में नेताओं में मतभेद हैं, मनभेद नहीं। जिस घर में चार लोग रहते हैं, वहां सबकी पसंद अलग होती है। यही पार्टी में हो रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि वित्तमंत्री ने सोमवार को जिले के जनप्रतिनिधियों को चर्चा के लिए रेसीडेंसी कोठी पर बुलाया। उनसे मिलने भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ, सोमानी और मेंदोला के अलावा कोई नहीं पहुंचा। इस पर वित्तमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बात करने का समय गलत चुन लिया। त्योहार के कारण सभी ने आने में असमर्थता जताई।