इंदौर

बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय का फिर विवादित बयान, कहा- SP-DSP को चांटे मार चुके हैं मामा

आकाश ने अपने पिता के खास समर्थक माने जाने वाले मनीष शर्मा (मामा) को लेकर कहा कि, वो अपने टाइम के बड़े ही दबंग नेता रह चुके हैं।

इंदौरFeb 10, 2020 / 06:47 pm

Faiz

बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय का फिर विवादित बयान, कहा- SP-DSP को चांटे मार चुके हैं मामा

इंदौर/ नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करके फैमस हुए बीजेपी विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी ओर से दिये गए विवादित बयान से चर्चा में आए हैं। आकाश ने अपने पिता के खास समर्थक माने जाने वाले मनीष शर्मा (मामा) को लेकर कहा कि, वो अपने टाइम के बड़े ही दबंग नेता रह चुके हैं। भीड़ से रूबरू होते हुए आकाश ने सवाल करते हुए पूछा कि, एक दो किस्से सुनाऊं क्या उनके? अभी की राजनीति तो पहले के मुकाबले चार आने भी नहीं बची है। किस किस को मारा बताऊं? उनके चांटे का शिकार कई एसपी, डीएसपी हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- ठंड का कहर : सीवियर कोल्ड डे की चपेट में आए कई शहर, अभी और गिरेगा तापमान



मामा पर है इलेक्शन में पैसे बांटने का आरोप

वे पर्वत पर स्थापित की गई हनुमान प्रतिमा के लोकार्पण के निमंत्रण पर छावनी में कराए गए 11 सौ हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए थे। इस दौरान वो कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए मामा की बढ़ाई करने लगे। इसी दौरान उन्होंने मनीष मामा की बढ़ाई करनी शुरु कर दी। यहीं उन्होंने मनीष मामा को दबंग नेता भी बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, मामा ने कई बार पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों को पीटा है। विधायक के इस भाषण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रही हैं। बीते विधानसभा चुनावों में भी सरकार प्रत्याशी अश्विन जोशी मतदान के एक दिन पहले मनीष मामा पर पैसे बांटने का आरोप लगाए थे। उस समय शुक्ला नगर में ही पुलिस और अफसरों के बीच खासा विवाद हो गया था। मतदान के दिन भी मामा ने संयोगितागंज पुलिस को शिकायत की थी कि, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू जोशी ने उनके घर पर आकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वायरस अलर्ट : अब डॉक्टर का पर्चा दिखाए बिना मेडिकल से नहीं ले सकेंगे सर्दी-खांसी की दवा


पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

इसके पहले भी बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय विहिप अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।

Hindi News / Indore / बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय का फिर विवादित बयान, कहा- SP-DSP को चांटे मार चुके हैं मामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.