आरोपित ने ऋषि शर्मा के साथ ही अमन श्रीवास्तव को बालाजी टेलीफिल्म्स में काम दिलाने का झांसा दिया। अमन व उसके दोस्त अभिषेक सिसौदिया से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 15 हजार रुपए झटक लिए। अमन के भाई आयुष को रशिया की यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 48 हजार रुपए ठगे थे। आयुष से लंदन में सीएस की डिग्री ट्रांसफर कराने के नाम पर 8 हजार व उसके रिश्तेदार अभिजित से 8 हजार रुपए ठग लिए थे। विश्वराजसिंह को बोस्टन न्यूयॉर्क में नौकरी दिलाने के नाम पर 29,500 रुपए की धोखाधड़ी की। सभी मामलों में एरोड्रम पुलिस कार्रवाई कर रही है।