scriptघर छोड़ने का बोलकर जंगल में ले गया दरिंदा, नाबालिग से की ज्यादती | Asking to leave predator took her forest and raped minor | Patrika News
इंदौर

घर छोड़ने का बोलकर जंगल में ले गया दरिंदा, नाबालिग से की ज्यादती

– स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म- घर छोड़ने का कहकर बाइक पर ले गया था आरोपी- जंगल में ले जाकर नाबालिग से किया कुकृत्य- बाइक के नंबर से पकड़ाया आरोपी

इंदौरJan 03, 2023 / 07:58 pm

Faiz

News

घर छोड़ने का बोलकर जंगल में ले गया दरिंदा, नाबालिग से की ज्यादती

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, नाबालिग छात्रा स्कूल में पढ़ाई के बाद अपने घर लैट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने रास्ते में उसे रोककर बाइक से घर छोड़ने की बात कही और छात्रा को बाइक पर बैठाकर जंगल ले गया, जहां उसके साथ आरोपी ने ज्यादती की है। हालांकि, शिकायत सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को उसकी बाइक के नंबर के आधार पर ट्रेस कर हिरासत में लिया है। वहीं, दूसरी तरफ नाबालिग छात्रा का भी मेडिकल कराया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस का बड़ा एक्शन : अलग – अलग इलाकों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, लाखों का माल बरामद

 

स्कूल से लौट रही छात्रा को गाड़ी से घर छोड़ने की कही थी बात

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gvdml

आपको बता दें कि, इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले खुड़ैल थाना इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका जब अपने स्कूल से पैदल घर लौट रही थी। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर भानु नामक आरोपी आया और उसने छात्रा को बाइक से घर छोड़ने का दिलासा दिया। इसपर छात्रा उसके साथ बैठ गई। आरोपी भानू उसे अपने साथ तिंछा फाल रोड पर स्थित जंगल ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ ज्यादती की।

 

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा- RSS कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, विधायक और भाजपा नेताओं के अश्लील CD उनके पास


गाड़ी नंबर से धराया दरिंदा

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब जंगल के रास्ते से एक अन्य ग्रामीण गुजर रहा था। उसने बच्ची की चीख पुकार की आवाजें सुनी। ग्रामीण आवाज की तरफ दोड़ा तो वहां बच्ची बिना कपड़ों के अस्त व्यस्त हालत में दिखी। इससे पहले की ग्रामीण बच्ची के पास पहुंचता आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि, आरोपी के फरार होने से पहले ग्रामीण ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। यहीं से ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीण ने स्थितियों से अवगत कराते हुए आरोपी की गाड़ी का नंबर भी बताया। पुलिस ने तुरंत ही नंबर ट्रेस कर आरोपी की पहचान की और तत्काल ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x8gvdml

Hindi News / Indore / घर छोड़ने का बोलकर जंगल में ले गया दरिंदा, नाबालिग से की ज्यादती

ट्रेंडिंग वीडियो