scriptइंदौर आएंगे अंबानी-अडानी, देश के 245 बड़े उद्योगपतियों ने सीएम शिवराज का न्योता स्वीकारा | Akash Ambani Pranav Adani will come to Indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर आएंगे अंबानी-अडानी, देश के 245 बड़े उद्योगपतियों ने सीएम शिवराज का न्योता स्वीकारा

टाटा-बिरला करेंगे शिरकत, 9300 को भेजा गया आमंत्रण, 45 विदेशी समूह के भी आने की संभावना, फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश: 2790 उद्यमियों का पंजीयन, देश के 66 औद्योगिक समूहों के प्रमुख ग्लोबल इन्वेटर समिट में आएंगे

इंदौरDec 26, 2022 / 08:47 am

deepak deewan

akash_ambani_pranav_adani.png

संदीप पारे, इंदौर. देशभर के प्रमुख उद्योगपति इंदौर आएंगे. ये सभी राज्य सरकार द्वारा आयोजित फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आमंत्रण पर इंदौर में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टसज़् समिट (जीआइएस) में शिरकत करेंगे। देश के ऐसे 245 उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, नोयल एम. टाटा, आकाश अंबानी, प्रणव अडानी, संजीव पुरी, संजीव बजाज, राकेश भारती मित्तल, रवि झुनझुनवाला व आदार पूनावाला प्रमुख नाम हैं। अब तक 1340 उद्योगपतियों ने आमंत्रण पर सहमति दी है। वहीं, 2790 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। देश के 66 उद्योग समूहों के प्रमुख इस आयोजन में आ रहे हैं।

11 व 12 जनवरी के दो दिवसीय आयोजन में इस बार सरकार का प्रयास कन्फर्म निवेश और आत्मनिर्भर मप्र के लिए है। इसी क्रम में सरकार ने समिट के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों, व्यापार संगठनों को आमंत्रण भेजे हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है। 45 विदेशी उद्योग समूह के आने की भी संभावना है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार करीब 9300 आमंत्रण भेजे गए हैं। सीएम की ओर से भेजे गए प्रमुख आमंत्रणों में ज्यादातर ने सहमति दे दी है।

सहमति दी- संजय किर्लोस्कर, अजय पिरामिल, राघवपत सिंघानिया, नादिर गोदरेज, अभय फिरोदिया, पुनित डालमिया, आशीष भरतराम, एसएन सुब्रमण्यन, अनंत गोयनका, एलबी वैद्यनाथन, रघुपति सिंघानिया, जेएन कपूर, डॉ. नरेश त्रेहान, नौशाद फोब्सज़्, सुनील माथुर, प्रशांत रूइया, विनोद अग्रवाल, प्रवीर सिन्हा, कमल ओस्तवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, राजिंदर गुप्ता, तपन सिंघल, उमंग वोहरा, स्वाति मजूमदार, अमरीश पटेल, विनित मित्तल, अजय सेवेकरी, अमिताभ चौधरी व अन्य।

इनके लिए हो रहे प्रयास
एन. चंद्रशेखरन, सीके बिरला, निरंजन हीरानंदानी, अनिश शाह, राजीव मोदी, सज्जन जिंदल, जमशेद गोदरेज, अशोक हिंदुजा, सुनीलकांत मुंजाल, अनिल अग्रवाल, राहुल भाटिया, अजय श्रीराम, आचार्य बालकृष्ण, निशावा गोदरेज, रिषद प्रेमजी, केन कांग।

सभी प्रमुख समूह आएंगे:
समिट में अब तक 66 प्रमुख उद्योग समूह के प्रमुखों की स्वीकृति मिली है। 30 से ज्यादा समूह के प्रमुखों की एक-दो दिन में स्वीकृति मिलने की संभावना है। इनमें टेक्सटाइल्स, फार्मा, टेलीकॉम, ऑटो मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिक एसेसरी, एफएमसीजी समूह के प्रमुख शामिल हैं। आइटी और स्टाटज़्अप समूह के उद्यमियों ने भी आमंत्रण स्वीकारा है। इनमें बजाज, किलेज़स्कर, आदित्य बिरला, गोदरेज, पिरामल, फोर्स मोटर्स, डालमिया,एलएनटी, जेके टायर्स, ब्रिजस्टोन आदि हैं।

कुल पंजीयन 2790
मप्र के पंजीयन 1620
अन्य प्रदेशों से 1125
विदेशी डेलिगेट्स 45

Hindi News / Indore / इंदौर आएंगे अंबानी-अडानी, देश के 245 बड़े उद्योगपतियों ने सीएम शिवराज का न्योता स्वीकारा

ट्रेंडिंग वीडियो