scriptसोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लगातार चुनौती दे रहे बदमाश, सात दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस | accused constantly challenging by posting posts on social media | Patrika News
इंदौर

सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लगातार चुनौती दे रहे बदमाश, सात दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

अनिल दीक्षित हत्याकांंड: सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाले फरार

इंदौरJul 18, 2022 / 09:01 pm

प्रमोद मिश्रा

सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लगातार चुनौती दे रहे बदमाश, सात दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लगातार चुनौती दे रहे बदमाश, सात दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

इंदौर. न्याय नगर में बदमाश अनिल दीक्षित की हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देकर सोशल मीडिया में पोस्ट डाल रहे है, स्टेट्स अपडेट कर रहे है। कमिश्नर ने सभी बदमाशों को जल्द पकडऩे के साथ ही इस तरह के बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराने तथा गैंग हिस्ट्रीशीट खोलकर सभी पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। बदमाशों को संरक्षण देने वाले भी हिस्ट्रीशीट में नामजद रहेंगे और उन पर भी कार्रवाई होगी।
कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर को सभी बदमाशों की गैंग हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्रवाई के लिए कहा है। अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपी शानू सागर, चयन सीके पर केस दर्ज किया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना के तुरंत बाद आरोपियों ने लाइव के जरिए अनिल के साथियों को धमकाया था, लगातार स्टेट्स अपडेट कर रहे है। सोशल मीडिया अकाउंट की एक पोस्ट में आरीप एके 47 अथवा एनसॉस जैसे हथियार के साथ भी नजर आ रहे है। इस बीच मल्हारगंज पुलिस ने भी रामकरण यादव की शिकायत पर शानू सागर व बिट््टू गौड़ के खिलाफ धमकी का केस दर्ज किया है। रामकरण का बेटा जॉनी उर्फ जितेंद्र मृत अनिल का साथी है। शानू ने बिट्टी के अकाउंट से फेसबुक मैसेंजर पर लाइव को मामा का नाम लिखवाने पर जितेंद्र की हत्या की भी धमकी दी है। लगाातार सोशल मीडिया पर मैसेज अपलोड करने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। कमिश्नर ने अनिल व शानू से जुड़े बदमाशों के साथ ही सलमान लाला जैसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले बदमाशों के अकाउंट बंद कराने के लिए निर्देशित किया है। डीसीपी जोन 3 के साथ डीसीपी जोन 1 अमित ततोलानी ने शनिवार को सभी अधिकारियों की बैठक लेकर दोनों पक्षों से जुड़े बदमाशों की धरपकड़ के लिए कहा है। कुछ बदमाश चिन्हित भी कर लिए है।
क्राइम ब्रांच को लेकर अधिकारी नाराज
क्राइम ब्रांच के पास बदमाशों की निगरानी, मोबाइल ट्रेस करने के आधुनिक संसाधान उपलब्ध है। हत्याकांड के बाद बदमाश सक्रिय है लेकिन क्राइम ब्रांंच की टीम किसी को नहीं पकड़ पाई। जोन 1 व जोन 3 के अधिकारियों ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई जिस पर क्राइम ब्रांच की कई टीमों को भी केस में गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

Hindi News / Indore / सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लगातार चुनौती दे रहे बदमाश, सात दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो