scriptMP Election 2023: सात वोट और डल जाते तो हो जाता शत-प्रतिशत मतदान | 99 percent voting on rau assembly constituency 98 percent voting on 1-1 polling booth of depalpur mahu | Patrika News
इंदौर

MP Election 2023: सात वोट और डल जाते तो हो जाता शत-प्रतिशत मतदान

– राऊ विधानसभा के दुधिया ने किया कमाल, 99 प्रतिशत मतदान
– देपालपुर व महू के एक-एक बूथ पर 98 फीसदी डले वोट

इंदौरNov 21, 2023 / 08:28 am

Sanjana Kumar

mp_election__voting_in_mp.jpg

मोहित पांचाल. विधानसभा चुनाव में जिले में 73.79 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से कुछ बूथों ने तो कमाल कर दिया। राऊ विधानसभा के बूथ नंबर 242 माध्यमिक विद्यालय दुधिया कमरा नंबर 2 में 1344 मतदाताओं में से 1337 ने वोट डाले। सिर्फ सात वोट और डल जाते तो शत-प्रतिशत वोटिंग हो जाती। देपालपुर के बूथ नंबर 10 माध्यमिक विद्यालय भवन एक में 98 फीसदी मतदान हुआ। यहां 565 कुल वोट थे, जिसमें से 552 लोगों ने मतदान किया। महू के बूथ नंबर 214 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन कमरा नंबर एक के बूथ पर 394 में से 386 वोट डले। सिर्फ आठ वोट की कमी से शत-प्रतिशत मतदान नहीं हो सका। राऊ के 280 जामनिया मतदान केंद्र में 785 में से 750 वोट डले और मतदान प्रतिशत 96 रहा।

विधानसभाओं के टॉप-5 बूथ

विधानसभामतदान केंद्र कुल मतदातामतदान प्रतिशत
देपालपुर10, मावि भवन एक56555298
 262, प्रावि खतेडि़या सारंग44342295
 8, प्रावि भवन55852294
 37, मावि भवन कमरा 261057594
 29, प्रावि भवन1167108993
विधानसभा मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
इंदौर-1 295, प्रावि व्यास नगर कमरा नंबर 374568992
 2, प्रावि सामुदायिक भवन जयहिंद76867488
 82, गरिमा विद्यालय मंदिर उमा96484187
 11, समग्र क्रांति गुरुकुल स्कूल102088086
 158, कंचन जैन मांगलिक भवन77765885
 21, कॅरियर एकेडमी80669786

 

विधानसभा मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
इंदौर-252, मावि भवन कबीटखेड़ी102887585
 25, जोशिता काॅन्वेंट स्कूल120699282
 221, मालव विद्या मंदिर रोड 4 परदेसीपुरा53343782
 128, विद्या विजय हाई स्कूल102381780
 210, चौकसे धर्मशाला सुभाष नगर78262380

 

विधानसभा मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
इंदौर-321, शा. कस्तूरबा स्कूल81375393
 111, हिन्दी मावि104494290
 83, मंगल सदन आड़ा बाजार71661185
 137, जीवनशाला हाई स्कूल विसर्जन आश्रम88273285
 135, जीवनशाला हाई स्कूल विसर्जन आश्रम97683185
विधानसभामतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
इंदौर-4 34, त्रिलोकचंद स्कूल बियाबानी87375586
 160, जीजाबाई महाविद्यालय85273286
 142, मावि महावर नगर कमरा नंबर 1114297185
 117, ग्लोबल हाइट स्कूल सुदामा नगर90475083
 122, पराग काॅन्वेंट स्कूल प्रजापत नगर118497482
विधानसभा मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
इंदौर-5 65, शा. हिन्दी विद्यालय छोटी खजरानी96081285
 217, आदर्श शिशु विहार बिचौली69958784
 308, नंदेश्वर मावि बाबूलाल नगर94178984
 14, नया बैरवा समाज मांगलिक भवन85871483
 268, लोनिवि वर्कशाॅप रवींद्र नगर104286183
विधानसभा मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
महू 214, प्रावि भवन कमरा नंबर 139438698
 05, मावि भवन अवलाय89784694
 06, प्रावि कुलाम्बा21820293
 181, नया पंचायत भवन नांदेड़101994693
 182, प्रावि भवन सीतापाट94486993
विधानसभामतदान केंद्रकुल मतदातामतदानप्रतिशत
राऊ242, मावि दुधिया कमरा नंबर 21344133799
 280, प्रावि भवन जामनिया
78575096
 106, मावि कलारिया

82077394
 274, प्रावि भवन सोनगुराडि़या

69265394
 104, मावि धरना

83176392
विधानसभा मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
सांवेर 35, प्रावि भवन सूराखेड़ी30928693
 117, मावि. भवन धतुरिया103796893
 99, प्रावि भवन106198493
 127, प्रावि भवन मांगल्या60155392
 68, प्रावि भवन खतेडि़या55951191
गलती से हो गया था शत-प्रतिशत मतदान

बूथों के जोड़-घटाव के बाद तैयार सूची निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में दर्ज की कई। उसमें गलती से इंदौर एक के बूथ 256 ताम्रकर धर्मशाला कमरा नंबर एक की गलत इंट्री हो गई थी। वहां शत-प्रतिशत वोटिंग बता दी गई। यहां 1137 मतदाता थे। जांच में पता चला कि 825 मतदाताओं ने वोट डाले। बाद में सुधार किया गया।

Hindi News/ Indore / MP Election 2023: सात वोट और डल जाते तो हो जाता शत-प्रतिशत मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो