सौगात: हैदराबाद से जुड़ेगा एमपी, बन रहा 713 किमी. का एक्सप्रेस-वे
Expressway and Highway: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अगले साल कई एक्सप्रेस-वे और हाईवे तैयार कराए जा रहे हैं, जिससे एमपी के लोगों को बड़ा फायदा होगा…..वाला कौन सा हाईवे है?
Ministry of Road Transport and Highways: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हाईवे और एक्सप्रेस-वे के निर्माण में फोकस कर रहा है। अगले साल तैयार होने वाले 11 हाईवे और एक्सप्रेस-वे में मध्यप्रदेश के लोगों को भी सौगात मिलने वाली है। इनकी कुल लंबाई 5467 किमी. है।
ये हाईवे और एक्सप्रेस-वे 16 राज्यों से होकर गुजरेंगे। जिसमें तमाम एमपी के शहरों से आवागमन कनेक्टीविटी बेहतर होगी। मंत्रालय ने अगले साल तक हाईवे और एक्सप्रेस-वे तैयार करने की डेडलाइन दे दी है। बता दें कि पिछले साल 2023-24 में 12 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी के नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं।
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। यह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को मध्य प्रदेश के इंदौर से जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 713 किलोमीटर (443 मील) है और इसके मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे(1350 किमी.)
-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, इस दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच यात्रा के अनुभव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है।।
दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे (670किमी),
-ये एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर से होकर गुजरेगा।
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे (210 किमी.)
-दिल्ली से लोनी, सोनीपत, सहारनपुर और देहरादून जाने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है, इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से दिल्ली से गाजियाबाद होते तत्काल बागपत तक जाने में सुविधा मिल जाएगी।
सूरत-सोलापुर एक्सप्रेस-वे(464 किमी.)
-यह एक्सप्रेस-वे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना,तमिलनाडु छह राज्यों से होकर गुजरेगा।
नागपुर-विजयवाड़ा एक्सप्रेस-वे(457 किमी.)
-नागपुर विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे 577 किलोमीटर लंबा और चार लेन वाला, अर्ध-पहुंच नियंत्रित एक्सप्रेसवे है जो तीन राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेगा।
नागपुर विजयवाड़ा एक्सप्रेस-वे ( 457 किमी.)
-यह एक्सप्रेसवे तीन राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेगा।
Hindi News / Indore / सौगात: हैदराबाद से जुड़ेगा एमपी, बन रहा 713 किमी. का एक्सप्रेस-वे