इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार किए गए सदस्यों का लोगों को ट्रेनिंग देने तथा नए लोगों को जोडऩे के काम से जोड़ा जा रहा है। यहां पीएफआइ के ऑफिस में कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का ही संचालन किया जा रहा था। आसपास के लोग यहां लगातर नए नए लोगों के आने की बात भी कह रहे थे। आशंका है कि यहां के पदाधिकारी युवाओं को संगठन से जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे। एक साल पहले कोतवाली थाने पर हुए घेराव के दौरान भी पता चला था कि कुछ लोग वित्त पोषक का काम कर रहे है और काफी पैसा भी चंदे के नाम पर इकट्ठा किया गया।