must read :
मेरी बेटी से गलत काम कर हत्या की और फिर होटल की चौथी मंजिल से नीचे फेंका सीएसपी हरीश मोटवानी, टीआई संतोष दूधी के निर्देशन में टीम को जांच के लिए लगाया। टीम ने अनीस उर्फ काला खां निवासी चंदन नगर, यूसुफ उर्फ लाला खां निवासी प्रेम नगर, अल्का पिता अशोक श्रीराम नगर को पकड़ा। साथी इमरान कुरैशी निवासी सदर बाजार, सिकंदर निवासी कमलापुर देवास फरार हैं। सिकंदर ने साथियों के साथ बागली में समूह लोन कर्मचारी से 6.50 लाख रुपए लूटे थे। सिकंदर जेल में बंद है। अनीस पर 21, युसूफ पर 4, अलका पर 8, इमरान पर 6, सिकंदर पर 7 केस दर्ज है।
must read :
गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर गले पर लगाई बंदूक और चला दी गोली, चीखती रह गई युवती जेल में अनीस की पहचान अलका व यूसुफ से हुई। इसके बाद वे साथ में चोरी करने लगे। दिन में रैकी करने के बाद यूसुफ की कार से सभी चोरी करने जाते। स्कीम 78 की वारदात में अलका कार में रही, वहीं सिकंदर टॉमी लेकर घर के गेट पर खड़ा रहा। परिवार अगर जाग जाता तो वह हमला कर देता। वारदात के बाद सभी ने माल का बंटवारा किया। इमरान ने साथियों को झूठी जानकारी दी कि घर में हवाला का पांच करोड़ रखा है। इनसे 5 लाख के जेवर बरामद हुए। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।