पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : रेप ही नहीं बुजुर्गों से अत्याचार के मामले में भी देशभर में नंबर-1 है मध्य प्रदेश
अब तक ये रहा जिले का हाल
मंगलवार को सामने आए नए संक्रमितों के बाद जिले में अब संकिरमितों की कुल संख्या बढ़कर 27289 हो गई है। देर रात 3713 सैंपलों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 3196 लोग निगेटिव पाए गए। वहीं, 6 मरीजों ने जान गवाई। अब तक 608 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 4554 संक्रमितों का अलग-अलग अस्पतालों और होम क्वारंटीन रहकर इलाज जारी है। खुशी की बात ये है कि, अब तक 22127 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं।
पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : दलित बच्चियों से रेप के मामले में नंबर-1 है ये राज्य, छेड़छाड़ में भी अव्वल
8 नए क्षेत्राें में पहुंचा संक्रमण
देर रात सामने आई कोरोना रिपोर्ट में जिले के 272 क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 8 क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां पहली बार संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसमें पालदा और आर्मी वार कॉलेज में 2-2, ओम अंगन, चिकलखेड़ा, भगवती वीणा कॉलोनी, तिवारी नगर, इंजिनी कॉलोनी, खंडेल गांव में 1-1 संक्रमित पाए गए।
पढ़ें ये खास खबर- आरोप : बुजुर्ग के शव को चूहों ने नहीं कुतरा था, अस्पताल ने किडनी और रेटीना निकाले थे
सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र सुखलिया
सबसे ज्यादा संक्रमित एरिया की बात करें तो वीना नगर, लवकुश विहार, यशोदा नगर, आदर्श बीजासन नगर, न्यू गौरी नगर और सुखलिया में 16, सुदामा नगर में 13, स्कीम नंबर 74, बीसीएम हाइट्स, विजय नगर में 11, जनता क्वार्टर, तीन पुलिया और नंदा नगर में 9, सिद्धी कॉलोनी में 7 संक्रमित मिले।