कोरोना के इमरजेंसी के दौरान में अफसरों की इच्छाशक्ति के कारण एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन सरकारी हॉस्पिटल्स में वर्षों से खाली नर्सों के पद 10-12 दिन की प्रक्रिया में भर दिए गए। 229 में से 178 पद इंदौर और 51 पद खंडवा मेडिकल कॉलेज के अधीन भरे गए।
रविवार को सभागृह में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सभी को नियुक्ति पत्र सौंपे। संभागायुक्त के अनुसार यह नियमित पद है, सभी को सरकार द्वारा तय पे स्कैल के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
सोमवार से शुरू किया काम
कोरोनाकाल में स्टाफ की कमी परेशानी बनी तो अफसरों ने प्राथमिकता दिखाई। एमपी ऑनलाइन से परीक्षा करवाई। दूसरे दिन उत्तर पुस्तिका जारी कर आपत्तियां बुलवाकर निराकरण करवाया। 837 परीक्षार्थियों का परिणाम तैयार किया। साक्षात्कार लेकर मैरिट के अनुसार चयन सूची जारी की। यह सब प्रक्रिया 10-12 दिन में पूरी हो गई। सोमवार से सभी नर्सों ने काम करना शुरू भी कर दिया है।