वहीं, बताया जा रहा है कि, सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिले इन जिंदा बमों के साथ कुछ आरोपियों को भी गरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई हैै। ये भी बता दें कि, ये बम ब्लास्ट उस समय हुआ, जब ग्रामीण 15 अगस्त की तैयारिया कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और किसी ने भीड़ के बीच बम फेंक दिया। हादसा बडगोंड थाना एरिया के बेरछा क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद के बाद बम फट गया। इसके बाद भगदड़ मच गई। वहीं, तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें- उफनती नदी का पुल पार करते हुए बाइक के साथ बहा युवक, फिर एक चमत्कार से बच गई जान
पुलिस ने बताया क्यों और किसने फेंका बम
मामले की जांच के दौरान मौके पर पहुंचे इंदौर के एसएसपी शशिकांत कांकाने ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ये घटना दो गुटों के आपसी विवाद के दौरान हुई है। उनमें से एक समूह से किसी बच्चे ने विस्फोटक सामग्री फेंकी और एक विस्फोट हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए। हालांकि, इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है।
आरोपी से हो सकते हैं और भी चौंकाने वाले खुलासे
बता दें कि, अपराधों की रोकथाम के लिए महू बम कांड के बाद पुलिस ने घर घर सर्चिंग अभियान चलाया। इस सर्चिंग अभियान में पुलिस ने एक घर से 10 जिंदा बम जब्त किए। जब्त बमों को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज कर दिया है। वहीं, विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ जारी है। पूछताछ में और अहम खुलासे हो सकते हैं।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो