मामले की जांच में जुटी एरोड्रम पुलिस का कहना है कि, शहर के छोटा बांगड़दा स्थित कचरा प्लांट के इंचार्ज राकेश बिरवाल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। उनका कहना है कि, 12.30 बजे प्लांट पर जोन 1 के वार्ड 4 से कचरा कलेक्शन करके गाड़ी पहुंची। गीला-सूखा कचरा छांटते समय महिला कर्मचारी कोपॉलीथीन में लिपटा हुआ नवजात बच्ची का शव मिला। ड्राइवर गुरजीतसिंह मान- सोमवार सुबह कचरा कलेक्ट कर 9.30 बजे संगम नगर वाले प्लांट पर ये कचरा डाला था। दूसरे फेरे में 10.30 बजे 60 फीट रोड के पास साहू नगर और पंचवटी नगर गए थे।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन से पहले बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी झमाझम, प्रशासनिक अलर्ट जारी
गर्भवती महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि, कचरा प्लांट से मिले नवजात बच्ची के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जांच में हम साहू नगर और पंचवटी नगर में उन घरों की तलाशी लेंगे, जहां पिछले दिनों में महिलाएं गर्भवती थीं, लेकिन अबतक किसी बच्चे को जन्म दे चुकी हैं।