सात माता मंदिर में लगी लोगों की भीड़
बच्चा पंचकुइया रोड पर सात माता मंदिर में लावारिस पड़ा मिला। रोते-बिलखते बच्चे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार मासूम 15 दिन का नवजात बताया जा रहा है। नवजात के लावारिस होने की सूचना पाकर मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां मासूम चादर में लिपटा हुआ था। जिसे देख पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन माता पिता की जानकारी नहीं लग सकी।
ये भी पढ़ें: अफसर के बेटे से शर्मसार पूरा परिवार करने जा रहा था खुदकुशी, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जांच के बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल जांच के बाद मासूम को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अब मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर नवजात के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है।