scriptमंदिर में मिला 15 दिन का नवजात लावारिस छोड़ गई निर्दयी मां | 15 days old new born baby found in a temple in indore | Patrika News
इंदौर

मंदिर में मिला 15 दिन का नवजात लावारिस छोड़ गई निर्दयी मां

बच्चा पंचकुइया रोड पर सात माता मंदिर में लावारिस पड़ा मिला। रोते-बिलखते बच्चे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार मासूम 15 दिन का नवजात बताया जा रहा है। नवजात के लावारिस होने की सूचना पाकर मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां मासूम चादर में लिपटा हुआ था।

इंदौरNov 03, 2022 / 06:26 pm

shailendra tiwari

indore_hindi_news.jpg

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक निर्दयी मां की करतूत सामने आई है। यहां 15 दिन के नवजात को वह मंदिर के पट पर ही छोड़ गई। मासूम के रोने की आवाज सुनकर लोगों को इस मासूम के बारे में पता चला। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

सात माता मंदिर में लगी लोगों की भीड़
बच्चा पंचकुइया रोड पर सात माता मंदिर में लावारिस पड़ा मिला। रोते-बिलखते बच्चे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार मासूम 15 दिन का नवजात बताया जा रहा है। नवजात के लावारिस होने की सूचना पाकर मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां मासूम चादर में लिपटा हुआ था। जिसे देख पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन माता पिता की जानकारी नहीं लग सकी।

जांच के बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल जांच के बाद मासूम को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अब मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर नवजात के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Indore / मंदिर में मिला 15 दिन का नवजात लावारिस छोड़ गई निर्दयी मां

ट्रेंडिंग वीडियो