scriptनवरात्रि में खाएं फलाहारी चीला, बनाना है बेहद आसान | Navratri Special : sabudana sama ka cheela recipe | Patrika News
इंडियन रीजनल

नवरात्रि में खाएं फलाहारी चीला, बनाना है बेहद आसान

नवरात्रि में लगातार 9 दिन व्रत रखने वाले अक्सर ही रोजाना एक जैसा फलाहार लेते लेते बोर हो जाते हैं।

Sep 25, 2017 / 11:14 am

अमनप्रीत कौर

sabudana sama ka cheela

sabudana sama ka cheela

नवरात्रि में लगातार 9 दिन व्रत रखने वाले अक्सर ही रोजाना एक जैसा फलाहार लेते लेते बोर हो जाते हैं। आप चाहें तो अपने लिए कुछ यमी बना सकते हैं। नवरात्रि के व्रत में फलाहार किया जा सकता है, ऐसे में आप चाहें तो समा के चावल और साबूदाने से बने खास चीले खा सकते हैं। यहां पढ़ें फलाहारी चीला बनाने की रेसिपी
सामग्री –

समा के चावल- 1 कप (200 ग्राम) (भीगे हुए)
साबूदाना- 1/2 कप (50 ग्राम) (भीगे हुए)
तेल- 3 से 4 टेबल स्पून
हरा धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
सेन्धा नमक- 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
जीरा- ½ छोटी चम्मच
विधि –

फलाहारी चीला बनाने के लिए पहले कुछ तैयारियां कर लीजिए। साबूदाना को पानी से अच्छे से धोकर ३ घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए। 3 घंटे बाद, आप साबूदाना को मीड़कर देखेंगे, तो यह एकदम से मैश हो जाएंगे। समा के चावलों को अच्छे से साफ कर लीजिए और फिर, साबूदाना की तरह ही धोकर उतने ही समय के लिए भिगो दीजिए।
मिक्सर जार में भिगोए हुए साबूदाना और थोड़ा सा पानी डालिए। इन्हें अच्छा बारीक पीस लीजिए। पिसे हुए साबूदाना को प्याले में निकाल लीजिए।

साबूदाना के बाद, समा के चावल में से अतिरिक्त पानी हटाइए और इन्हें मिक्सर जार में डाल दीजिए। समां के चावलों को हल्का दरदरा पीस लीजिए। इन चावलों को भी पिसे हुए साबूदाना के साथ डाल दीजिए।
चावल-साबूदाना के मिश्रण को मिला लीजिए। फिर इस मिश्रण में सेन्धा नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया, जीरा डाल दीजिए और सारी सामग्रियों को मिलने तक मिक्स कर लीजिए। इसमें थोड़ा सा पानी डालकर बैटर की कन्सिस्टेन्सी पतली एकदम चम्मच से गिराने वाली कनिस्टेन्सी का कर लीजिए। इतना बैटर बनाने के लिए १ कप पानी का इस्तेमाल हुआ है।
तवा गरम कीजिए। इस पर थोड़ा सा तेल डालकर सभी तरफ फैला लीजिए और गैस धीमी कर दीजिए ताकि तवा थोड़ा सा ठंडा हो जाए। तवे पर से अतिरिक्त तेल टिशू पेपर से पौंछ लीजिए और हल्के गरम तवे पर 2 से 3 टेबल स्पून बैटर डालकर चीले को चमच से गोल-गोल घुमाते हुए फैला दीजिए।
चीला फैलाने के बाद, आंच़ तेज कर लीजिए और चीले के चारों ओर तथा बीच में थोड़ा-थोड़ा तेल डाल दीजिए और सब तरफ चमचे से एक जैसा कर दीजिए। नीचे की ओर से गोल्डन ब्राउन होने पर चीले को पलट दीजिए और दूसरी तरफ से हल्की चित्ती आने तक चमचे से दबा-दबाकर सेक लीजिए।
जैसे ही चीला दूसरी ओर से भी सिक जाए, इसे तवे से उतारकर प्लेट में रख लीजिए। फिर से गैस कम कर दीजिए और तवे पर थोड़ा सा पानी डालिए और गीले कपड़े से पौंछकर इसे ठंडा कर लीजिए तथा दूसरा चीला भी बिल्कुल पहले वाले चीले की तरह फैला दीजिए।
तवे पर चीला फैलाने का अन्य तरीका

इसके लिए, बैटर में ½ से ङ कप पानी डालिए और इसेे एकदम पतली कन्सिस्टेन्सी वाला बना लीजिए। धीमी गैस पर तवे के हल्का ठंडा होने पर चमचे से थोड़ा-थोड़ा बैटर भरकर तवे पर डालकर फैलाते जाइए। गैस तेज कर दीजिए और इसके चारों तरफ और चीले के ऊपर तेल डालकर फैला दीजिए। इसे नीचे की ओर से सिकने दीजिए।
जब भी दोबारा चीला बनाएं, तो घोल को चमचे से चला लीजिए क्योंकि चावल का आटा तले पर जाकर बैठ जाता है। इतने बैटर में 6 से 7 चीले बनकर तैयार हो जाते हैं।
व्रत के करारे-करारे चीले बनकर तैयार हैं। इन्हें गरमागरम हरे धनिए और मूंगफली के दाने की व्रत की चटनी के साथ परोसिए, सभी को बहुत पसंद आएंगे।

Hindi News / Recipes / Recipes Regional / नवरात्रि में खाएं फलाहारी चीला, बनाना है बेहद आसान

ट्रेंडिंग वीडियो